Singrauli: दोपहर में चली लू, चेहरा ढंक कर बचते दिखे लोग

Singrauli: दोपहर में चली गर्म हवा ने नौतपा की याद दिला दी। नौतपा के ठीक अंतिम दिन हुई बारिश के साथ गर्म हवा थोड़ी नरम तो हुई, लेकिन धीरे-धीरे तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले सप्ताह पारा 43 डिग्री सेल्सियस पर टिका रहा, लेकिन एक दिन पहले तापमान 44 डिग्री और फिर गुरुवार को 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। आलम ये रहा कि दोपहर में चली लू से बचने लोग बाहर नहीं निकले। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी इस सप्ताह गर्मी अपना कहर बरपाएगी। पारा 44 डिग्री के पार ही रहेगा। इसके बाद बारिश की संभावना है, जो गर्मी से राहत दिलाएगी–

13 जून अधिकतम 46 न्यूनतम 28 डिग्री

14 जून अधिकतम 46 न्यूनतम 29 डिग्री

15 जून अधिकतम 45 न्यूनतम 29 डिग्री

16 जून अधिकतम 44 न्यूनतम 29 डिग्री

17 जून अधिकतम 44 न्यूनतम 30 डिग्री

एक ओर जहां गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर बिजली की कटौती लोगों की परेशानी और बढ़ा रहा हैं। गांव की तो दूर शहर में ही एक दिन में आधा दर्जन से अधिक बार बिजली गुल हो रही है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी इसे अधिक तापमान और ओवर लोड का नतीजा मान रहे हैं। कहना है कि तापमान अधिक होने से केबिल पिघल रही है। एक दिन में इस तरह की 30 से लेकर 40 कंप्लेन आ रही है। फाल्ट को दुरुस्त करने तीन शिट में 14 टीम लगाई गई है।

महंगाई से हुआ आम जनता का बुरा हाल! थोक महंगाई दर के आंकड़े आज जारी–

 

Exit mobile version