Singrauli News: दहेज प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने फांसी लगाई थी। पुलिस की विवेचना में ठोस तथ्य मिलने के बाद पुलिस ने महिला के पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि प्रमिला वैश्य निवासी सेमुआर ने गत माह 29 अप्रेल को फांसी लगा ली थी–Singrauli News
मायके पक्ष के बयान के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले में बारीकी से विवेचना किया। पुलिस की विवेचना में इस घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि महिला प्रमीला वैश्य ने दहेज की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने महिला का पति लवकुश वैश्य व सास पानमती वैश्य सहित ससुर रामयश वैश्य को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने लगी। इस दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि महिला से दहेज के रूप में दो लाख रुपए सहित अन्य सामग्री की मांग कर रहे थे।
जिससे वह प्रताडऩा से तंग आकर फंदे पर झूलकर जान दे दी। आरोपी सास पानमती वैश्य, पति लवकुश प्रसाद वैश्य व ससुर रामयश वैश्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।