Singrauli News: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के प्रयास से सिंगरौलिया हवाई अड्डा के जमीन की 1988 में कराई गई थी रजिस्ट्री: प्रवीण सिंह चौहान
Singrauli News: जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह जी ने सिंगरौली वासियों को अनेको सौगात दी हैं जिसमें एनटीपीसी, एनसीएल, शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज, साडा, नगर निगम, एनसीएल हेड क्वार्टर शामिल हैं। उसी क्रम में यह हवाई अड्डा के जमीन की आधारशिला कुंवर अर्जुन सिंह जी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में रखी थी–
उनका सपना था कि सिंगरौली के लोग विकास के नए आयाम को छुए और हवाई जहाज से उड़े। चौहान ने बताया कि सिंगरौलिया हवाई अड्डे की जमीन अर्जन प्रक्रिया में काफी समय लग रहा था तब उस वक्त कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब ने किसानों से सीधे संपर्क साथ कर उचित भूमि की लागत देकर किसानों से सीधे रजिस्ट्री कराई थी। इतना ही नहीं रजिस्ट्री में देरी व लापरवाही बरतने पर विकास प्राधिकरण के दो सरवेयर रैंक के कर्मचारियों को उस वक्त निलंबित भी किया गया था। तीन स्थानीय संस्थाओं से एनसीएल विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा एवं मध्य प्रदेश शासन के आर्थिक सहयोग से भूमि राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन के नाम से क्रय की गई थी
जिसमें महती भूमिका उस वक्त पदस्थ अपर कलेक्टर स्वर्गीय यश महालिक जी की थी तथा स्थानीय समाजसेवी के रूप में जमीन उपलब्ध कराने में अहम भूमिका खजूरी के समाजसेवी स्वर्गीय शालिग्राम पांडे जी की थी। इस एयरपोर्ट और एरोप्लेन के संचालन के लिए अथक प्रयास पूर्व खनिज अध्यक्ष बीपी सिंह राजा बाबा साहब ने किया था। आज स्वर्गीय कुवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब के सपनों को साकार होते देखकर हम कांग्रेस जनों में व्यापक हर्ष है किंतु इस विषय का खेद भी है कि जो सुविधा सिंगरौली वासीयो को कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब उपलब्ध कराना चाहते थे हवाई जहाज व हवाई अड्डे के रूप में वह भाजपा के सरकार में हवाई पट्टी और एयर टैक्सी के रूप में परिवर्तित हो गया है।
चौहान ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता उक्त हवाई पट्टी को अपनी उपलब्धी बता रहे हैं जबकि सन 1988 में ही कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब की बड़ी सोच के कारण जमीन की रजिस्ट्री कराकर बुनियादी व्यवस्थाएं तैयार कर दी गई थी। किंतु 2004 से लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण सिंगरौली वासियों की जरूरत को नजर अंदाज करते हुए सिर्फ यहां के राजस्व का शोषण किया और आज जब कांग्रेस द्वारा रखी गई आधारशिला पर जहाज दौड़ रही है
तो भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी सरकार की पीठ थपथपाते श्रेय लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जबकि हकीकत में इसकी आधारशिला तो 1988 में स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह जी के द्वारा अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में रखा गया था। आज सिंगरौली जिले में विकास के जो भी नए आयाम स्थापित हुए हैं वह कांग्रेस और कुंवर अर्जुन सिंह जी की देन है। उक्त तथ्यों की जानकारी जमीन संबंधी पूर्व साडा, वर्तमान नगर निगम सिंगरौली से प्रमाणित प्रति प्राप्त की जा सकती है एवं जिले के प्रबुद्ध लोगों को इस बात की जानकारी भी है। भाजपा ने क्या दिया और सिंगरौली वासियों के लिए क्या किया यह प्रबुद्ध समाज भली-भांति समझता है