Singrauli News: मध्यप्रदेश शासन के मंशनुसार एवं कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के देखरेख में जिलेभर में जल गंगा संवर्धन अभियान एक जल आंन्दोलन के रूप मे चल रहा है जिसके तहत जल स्श्रोतो की साफ सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है–Singrauli News
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा एवं अन्य मदो तथा जन सहयोग से जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य किये जा रहे है। वही आम जनता की इनमें अपनी भागीदारी निभा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान से पुराने कृप, बावड़ी, तालाबो को नया जीवन मिल रहा है तालाबो की साफ सफाई और गहरीकरण के कार्य पूरे जिले में किये जा रहे हैं
उन्होंने बताया कि सिंगरौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नगवा में तालाब जीर्णोद्धार संदेश गुप्ता के घर के पास मनरेगा से 0.90 लाख एवं ग्राम पंचायत सिद्धिकला में तालाब गहरीकरण हेतु मनरेगा से 2.51 लाख ग्राम पंचायत झाझीटोला में तालाग गहरीकरण ददैया नाला के पास मनरेगा से 0.93 लाख ग्राम पंचायत बहेरीकला में तालाग गहरीकरण लंका प्रसाद नाई के घर के पास 0.98 लाख ग्राम पंचायत पोड़ी-2 रिचार्ज पिट एवं जगत निर्माण सुखलाल सिंह के कूप में 15 वे वित्त से 0.45 लाख की राशि स्वीकृत कर कराये जा रहे है।
जिला पंचायत के सीईओ श्री नागेश ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जहा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित जन प्रतिनिधिगण में सम्मानित विधायक गण, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड के पंच, जन अभियान परिषद, जल जीवन मिशन, स्व सहायता समूह की महिलाए, आगनवाड़ी, सचिव, बड़ी सख्या में संबंधित पंचायतो के ग्रामीण जनो की उपस्थिति में जहा कलश यात्रा निकालकर जल संवर्धन के लिए जागरूक किया जा रहा है वही उपस्थित जनो को जल की शपथ दिलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। वही संबंधित पंचायतो के रहवासीगण इस अभियान को एक आंन्दोलन के रूप में अपनी सहभागीता निभाते हुये तालाबो का गहरीकरण ,साफ सफाई में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।प्रत्येक पंचायतो में सैकड़ो लोगो की सहभागीता प्राप्त हो रही है…..
Singrauli News: जिले के सभी थानों में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक