Singrauli News: गंगा आरती के साथ जल गंगा संर्वधन अभियान का खिरवा मे धूम धाम से हुआ समापन

0

Singrauli News: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तय किया गया था कि पर्यावरण दिवस 5 जून से गंगा दशहरा तक हमारे नदी , कुएं ,पोखर, तालाब, झरने आदि जल स्रोतों के साथ हमारी ऐतिहासिक धरोहर तालबो बावड़ियों के संरक्षण और संवर्धन का काम किया जाएगा। जल गंगा संर्वधन अभियान का समापन समारोह का आयोजन राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह के मुख्य अतिथि एवं सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा के अध्यक्षता में विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, जनपद अध्यक्ष चितरंगी सिया दुलारी, जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के गरिमामय उपस्थिति में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कलश यात्रा निकाल कर बिजुल नदी में श्रमदान एवं वृक्षा रोपण कर किया गया–Singrauli News

उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि आज दिन गंगा दशहरा बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है गंगा दशहरा का सदियो से विशेष महत्व रहा है ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता गंगा भगवान शिव की जटओ से धरती पर अवतरित हुई थी।आज मुझे खुशी है कि बिजुल नदी राजघाट गंगा आरती की गई तथा घाट पर स्थापित शिव प्रतिमा पर पूजा करने का अवसर मिला साथ ही राज्य सरकार द्वारा जल संरचनाओं को संरक्षण के लिए पर्यवरण दिवस 5 जून से गंगा दशहरा तक जल संर्वधन के लिए जल संरचनाओ के संरक्षण के लिए चलऐ गये अभियान का समापन करने का अवसर मिला है। राज्य मंत्री सिंह कहा कि जिले के सरोवरो कुओं बावड़ियो के रखरखाव का अभियान के दौरान व्यापक स्तर पर कार्य हुआ इसके लिए मै जिला प्रशासन सहित आम लोगो ने अभियान में बड़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चत की इसके लिए मै सबको सामूहिक रूप से धन्यवाद देती हू। तथा सभी आग्रह करती हु कि वे अपने आस पास के जल संरचनओ का का पूरे वर्ष सरंक्षण करे ताकि बिना किसी असुविधा के हमारे साथ ही हमारे आने वाली पीढ़ी को सुद्ध जल प्राप्त हो सके।

उन्होंने सभी पर्यवरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए कम से कम पॉच पेड़ लगाने का आव्हन किया। राज्य मंत्री  सिंह ने इस अवसर पर खिरवा ग्राम के समंग्र विकास हेतु गाव गोद लेने की घोषणा की उन्होंन कहा कि मेरा प्रयास होगा कि साल भर के अंदर गाव के समुचित विकास के सड़ निर्माण नाली निर्माण के सभी अबाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही बिजुल नदी के किनारो में जन सहयोग के माध्मय से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने को कहा। समारोह के दौरान राज्य मंत्री ने उपस्थित जन समूह को जल शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर अपने संबोधन मे सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा ने कि जीवन का अधार जल है बिना जल के जीवन संभव नही है। इसलिए हम सब का प्रयास होना चाहिए कि जल संरचनओ का संरक्षण करे।

उन्होने कहा कि कुआ, तालाब, बावड़ी जल संचयन के प्रमुखु स्त्रोत है इनका संरक्षण होगा तभी जीवन भर बिना किसी समस्या के जल मिल सकेगा। उन्होने कहा कि पर्यवरण में संतुलन बनाये रखने के लिए कम से कम 5 फलदार पौधो का रोपण करे जिनसे जीवन वायु आक्सीजन प्राप्त होती।समारोह को संबोधित करते हुये विधायक सिंगरौली राम निवास शाह ने कहा कि जल स्त्रोतो के संरक्षण करने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा नमामि गंगे अभियान के दौरान जल संरचनओं को सरंक्षण की सामूहिक भागीदारी के माध्यम से पहल की है। अब हम सब का कर्तव्य है कि अपने आस पास के जल संरचनाओं का आगे आकर संरक्षण करे।

अपने जल संरचनाओ को दूषित होने से बचाये। ताकि पूरे साल हमे सुद्ध स्वच्छ पेयजल बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सके। समारोह के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि 5 जून पर्यवरण दिवस के दिन ढोटी तालाब के साफ सफाई से इस अभियान की सुरूआत की गई थी। इस दौरान जिले के सभी पंचायतो में स्थित जल संरचनाओं के रख रखाव लिए उनकी साफ सफाई जन प्रतिनिधियो के उपस्थित में जन सहयोग से किया जा रहा ह। आज इस अभियान का समापन बिजुल नदी के साफ सफाई के साथ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अभियान का समापन तो हो रहा है लेकिन जिले में स्थापित जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए पूरे साथ निरंतर कार्य किया जायेगा। अभियान के दौरान जन प्रतिनिधियो सहित आम लोगो सामाजिक संगठनो आदि का बहुत सहयोग मिला इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ |

Singrauli: सोन नदी नहाने गयी दो मासूम बहनों की पानी में डूबने से हुयी मौत, घर में पसरा मातम

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.