सिटी न्यूज

Singrauli: एक्यूप्रेशन की डिग्री देने का लालच देकर छात्रों से हड़प लिये लाखों रूपये

Singrauli: छात्रों को डिग्री/डिप्लोमा देने का लालच देकर साल भर की लाखों रूपये फीस वसूलकर एक प्राइवेट संस्था द्वारा छात्रों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र प्रमिला विश्वकर्मा पिता अमृत लाल विश्वकर्मा, सुप्रिया विश्वकर्मा पिता कृष्णानंद विश्वकर्मा, देवेन्द्र सिंह कहार पिता रामललित कहार, परमानन्द विश्वकर्मा पिता राघवराम विश्वकर्मा ने बीते दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपन शिकायत दर्ज करायी तथा संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनकी फीस वापस कराने की मांग की है–Singrauli

छात्रों ने बताया कि वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़हरा में वर्ष 2021 में अध्ययनरत थे।स्कूल में अमीरुल अंसारी एवं गुरुचरण मौर्या नामक व्यक्ति स्कूल में शाम को छुट्टी के समय गये थे और स्कूल के सभी छात्रों को बाहर करके सभी बच्चों को बताये कि हमारी संस्था टीएचसी गुप इंटरनेशनल के नाम से आल इण्डिया में संस्था/कालेज संचालित है जो आपके ही वैढ़न शहर में भी माजन मोड़ में बैंक के पीछे वाले मकान में संचालित है और हमारी संस्था से एक्यूप्रेशर की डिग्री/ डिप्लोमा दिया जाता है मात्र एक वर्ष का ही कोर्स है और फीस मात्र 26000/- रुपये प्रति छात्र है तथा यह फीस छात्रवृत्ति आने पर आप लोगों का वापस हो जायेगा और एक्यूप्रेशर की पढ़ाई कर लेने पर कोई भी छात्र बेरोजगार नहीं रह सकता है, तथा आज के परिवेश में होने वाली बीमारी के बारे में बताये और कक्षा 10वीं उत्तीर्ण सार्टीफिकेट, आधार कार्ड जमा करने के लिए बोले थे।

उक्त लोगों के झांसे में आकर छात्रो ने उनकी बातों को विश्वास करके संस्था में जाकर कागजात व प्रथम किश्त 6000/- रुपये प्रति छात्र जमा किये और उनके उन्हें रसीद भी दी गई थी। छात्रों ने बताया कि उक्त कालेज में लगभग 20 छात्रों ने प्रवेश लिया था एवं 3 माह तक पढ़ाई भी कराया गया, इसके बाद 10,000/- रुपये प्रति छात्र से जमा कराया गया और बोले कि अगले माह 10,000/- रुपये जमा करना पड़ेगा तथा परीक्षा के समय परीक्षा शुल्क भी जमा करना पड़ेगा तब परीक्षा होगी, छात्रों द्वारा उनके बताये अनुसार कुल 26000/- रुपये प्रतिछात्र के हिसाब से जमा किया गया, किन्तु एक साल में परीक्षा न लेकर 2 साल बाद मार्च में छात्रों को संस्था में बुलाकर परीक्षा लिया गया लेकिन मात्र एक छात्र को डिग्री दिया गया अन्य किसी को आज तक कोई डिग्री नहीं दी गई। और ना ही किसी छात्र को छात्रवृत्ति ही दी गयी।

छात्रों ने जब संस्थान से बात की तो संस्थान द्वारा हीला हवाली किया जाता रहा और अब उक्त संस्था भी उस जगह से बंद कर दिया गया है।  फोन करने पर फोन नहीं उठाते है। छात्रों ने कहा उक्त संस्थान के लोगों द्वारा छात्रों से पैसा लेकर ठगी के साथ साथ उनका भविष्य बर्बाद कर दिया गया है। ठगी के शिकार छात्रों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुये उनके पैसे वापस कराये जाने तथा संस्थान की जांच कराये जाने की मांग की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button