Singrauli News: एनसीएल, सीएसआर के तहत सिंगरौली की 33 गौशालाओं में लगवाएगी सोलर पंप
Singrauli News: मंगलवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (NCL) ने निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत सिंगरौली की गौशालाओं में सोलर पंप लगवाने हेतु एमओयू किया। इस दौरान गजेन्द्र सिंह नागेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली व एनसीएल से वी के सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, (Dudhichua) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए–
इस एमओयू के तहत एनसीएल द्वारा साठ लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च कर सिंगरौली में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के अंतर्गत स्थापित 33 गौशालाओं में निर्बाध जल आपूर्ति हेतु सोलर पंप लगवाने का प्रावधान है। ये गौशालाएं पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के लिए एक मुख्य बिंदु के रूप में कार्य करेंगी, जिनमें बायोगैस संयंत्रों की स्थापना एवं बायोगैस उत्पादन, जीवामृत निर्माण, जैविक खेती और पोषण उद्यानों के लिए प्रयोगशाला आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि एनसीएल देश की ऊर्जा आपूर्ति के साथ साथ सतत एवं हरित परिवेश की दिशा में सीएसआर के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
Rewa news, शराब के व्यापार और शराब पीने की शौक से विनाश की कगार पर समाज और सामाजिक मर्यादा।