रीवासिटी न्यूज

SATNA NEWS: 15 ट्रेड में 504 सीट, 9888 लोगों ने किया आवेदन ,आईटीआई छात्रों में इलेक्ट्रॉनिक और फिटर कोर्स की दिलचस्पी

सतना. 12वीं पास मध्यम परिवार के युवाओं में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ाई का ट्रेंड बढ़ रहा है। आज हर छात्र रोजगारमुखी शिक्षा लेना चाहता है ताकि कोर्स पूरा होते ही रोजगार मिल जाए। इसी का नतीजा है कि 40 सीट वाले इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए 1891 और फिटर में 20 सीट के 1314 छात्रों ने पंजीयन कराया है। इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में आरक्षित 24 सीट के 923 और 48 सीट वाले मैकेनिक डीजल इंजन में 970 छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं।

दरअसल, जिला मुयालय स्थित आईटीआई में 15 ट्रेड संचालित होते हैं। यहां कुल 504 सीटे हैं। इसके लिए 9888 लोगों ने आवेदन किया है। हाल ही में ड्यूल सिस्टम ट्रेनिंग के दो नए कोर्स शुरू हुए हैं। इसमें सोलर टेक्नीशियन और मोटर मैकेनिक व्हीकल शामिल है। दोनों में 20-20 सीटें हैं। सोलर टेक्नीशियन में 105 आवेदन आ चुके हैं। मोटर मैकेनिक व्हीकल में पंजीयन शेष है। अमरपाटन, रामनगर, मैहर, उचेहरा, रामपुर बाघेलान, बिरसिंहपुर और बरौंधा आईटीआई में अपेक्षा अनुसार कम छात्रों ने एडमिशन कराया है।

ये 9 ट्रेड भी पीछे नहीं: आईटीआई प्रबंधन ने बताया कि टर्नर की 20 सीट में 411 आवदेन, मशीनिष्ट की 20 सीट में 603 फार्म, मैकेनिक मोटर व्हीकल की 20 सीट में 811 फार्म, मैकेनिक ट्रैक्टर की 48 सीट में 569 फार्म, कंप्यूटर हाईवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस की 48 सीट में 650 आवेदन, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की 48 सीट में 823 फार्म, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नालॉजी की 48 सीट में 252 फार्म, वेल्डर की 40 सीट में 532 आवेदन और कारपेंटर के लिए 48 सीटों में 34 छात्रों ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन फार्म दाखिल किया है।

किस ट्रेड में कितने आवेदन

कोर्स का नाम सीट आवेदन

इलेक्ट्रीशियन 40 1891

फिटर 20 1314

टर्नर 20 411

मशीनिष्ट 20 603

मैकेनिक मोटर व्हीकल 20 811

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 24 923

मैकेनिक ट्रैक्टर 48 569

मैकेनिक डीजल इंजन 48 970

कंप्यूटर हाईवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस 48 650

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 48 823

फैशन डिजायनिंग एंड टेक्नालॉजी 48 252

वेल्डर 40 532

कारपेंटर 48 34

सोलर टेक्नीशियन (ड्यूल सिस्टम ट्रेनिंग) 20 105

मोटर मैकेनिक व्हीकल (ड्यूल सिस्टम ट्रेनिंग) 20

आईटीआई में संचालित सभी 15 ट्रेडों की अच्छी वैल्यू है। पढ़ाई पूरी होते ही निजी कंपनियां प्लेसमेंट करती हैं। इसलिए 10 हजार के आसपास छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन दिया है। मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। – वीडी तिवारी, प्राचार्य आईटीआई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button