सतना समाचार : एनीकट तक पहुंचा बाणसागर का पानी, संकट का खतरा टला

0

सतना भीषण गर्मी के बीच शहर में बढ़ रही पानी की मांग और तेजी से गिर रहे एनीकट के जल स्तर को देखते हुए निगम प्रशासन ने 10 दिन पूर्व बाणसागर से पानी छोड़ने की मांग की थी। रविवार को बाणसागर का पानी सतना नदी पहुंच गया। इससे निगम के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

निगम के जल कार्य प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि एनीकट में अभी लगभग एक मीटर पानी है। बाणसागर से एक मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की मांग की गई है। इससे एनीकट का जल स्तर ढाई मीटर हो जाएगा, जो एक माह की जलापूर्ति के लिए पर्याप्त है।

 

निगम ने 10 दिन पूर्व की थी पानी की मांग

 

तीन माह में दूसरी बार लिया पानी सतना नदी में बने एनीकट में जलापूर्ति के लिए पर्याप्त पानी न होने से निगम प्रशासन विगत तीन माह में दूसरी बार पानी की डिमांड कर चुका है। 15 अप्रेल को बाणसागर से एनीकट में दो मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा गया था।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.