सिटी न्यूज

Singrauli News: विविध आयोजनों के साथ पुलिस परिवार समर कैंप का हुआ समापन

Singrauli News: बुधवार की शाम को पुलिस परिवार ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का धूमधाम से विविध कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि विभाग में पदस्थ हमारे अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्य की व्यस्तता के कारण अपने परिवार को पूर्ण समय नहीं दे पाते, जिससे बच्चे विभिन्न गतिविधियों में भाग नहीं ले पाते। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न विधाओं में पारंगत बनाने के उद्देश्य से इस समर कैम्प का आयोजन कराया गया। जिसमें पुलिस विभाग के प्रशिक्षकों के साथ-साथ निजी प्रशिक्षकों एवं खेल विभाग का भी सहयोग लिया गया–Singrauli News

आपको बता दें कि समर कैम्प का 18-05-2024 को शुभारंभ किया गया। समर कैम्प का आयोजन दिनॉक 18-05-2024 से 18-06-2024 तक किया गया जिसमें पुलिस परिवार के बच्चो एवं सदस्यो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समर कैम्प के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे स्विमिंग, ताइक्वांडो, स्केटिंग, कुकिंग, मेंहदी, डांसिंग, जुम्मा, सिलाई-कढ़ाई, आर्ट एण्ड क्राफ्ट इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। समर कैंप में सभी को एकसाथ लाने का उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों में शामिल कराकर उनमें कुशल बनाना था, जिसमें सभी के द्वारा कड़ी मेहनत की गई।

कार्यक्रम की शरुआत जबलपुर से आए मशहूर जादूगर अख्तर द्वारा की गई। जादूगर द्वारा विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग प्रस्तुतियां दी गई। जादूगर अख्तर द्वारा प्रस्तुत कलाओं का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। जादूगर का जादू देखकर सभी हॅसते-हॅसते लोट-पोट हो गए। इसी क्रम में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने डांस, जुंबा डांस, ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही महिला सशक्तिकरण द्वारा नाट्य कला का प्रदर्शन किया गया।
पुलिस परिवार के बच्चों ने पेंटिंग बनाने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक कलात्मक चित्र कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अलग अलग मनभावक पेंटिंग बनाई गई।समर कैम्प के दौरान आयोजित गतिविधियों में पुलिस परिवार के बच्चों एवं सदस्यो को स्विमिंग, पेंटिंग, आर्चरी, स्केटिंग, मेंहदी, पेपर क्राफ्टिंग, डांस, जुंबा डांस आदि का प्रशिक्षण दिलाया गया।

समर कैम्प अंतर्गत प्रत्येक शनिवार पुलिस परिवार के सभी सदस्यों को भ्रमण के लिए विभिन्न स्थानों में ले जाया जाता था। सबसे पहले सभी को जयंत स्थित रोज गार्डन ले जाया गया। जहॉ लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बलून इत्यादि गतिविधियां आयोजित कराई गई। इसके अतिरिक्त सभी ने म्यूजिकल वाटर शो का आनंद उठाया। अगले भ्रमण में जिला मुख्यालय बैढ़न से 35 किलोमीटर दूर थाना माड़ा अंतर्गत इस क्षेत्र में चर्चित इको पार्क, जो इस जिले की पहचान है, जहां कई कुदरती नजारे देखने को मिलते हैं। पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में इको पार्क माड़ा में पुलिस परिवार के सदस्यों को पुलिस वाहन बस से ले जाया गया। जहां बच्चों एवं महिलाओं ने इको पार्क में उपलब्ध विभिन्न गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। पुलिस परिवार के लोगों ने वोट पॉइंट, मंकी रोप, वाल्क रोप, हिल व झूले का भरपूर आनंद लिया। इसी क्रम में सभी को शासन स्थित बुद्धा टैंपल ले जाया गया, जहां सभी ने भगवान बुद्ध के दर्शन किए। वहीं पर अलग अलग टीमें बनाकर रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विजेता टीम का उत्साहवर्धन किया गया। प्रत्येक भ्रमण में सभी के लिए नाश्ते, भोजन पानी, छॉंछ इत्यादि का प्रबंध कराया गया।

कार्यक्रम के अंत में सुन्दर पेंटिग बनाने के लिए प्रथम तीन पुरस्कार, डांस के लिए प्रथम तीन पुरस्कार, महिला सशक्तिकरण द्वारा प्रस्तुत ड्रामा के लिए पुरुस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इसके उपरांत सभी के द्वारा स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया गया। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं कहा कि समय-समय पर पुलिस परिवार के लिए ऐसी गतिविधियों का संचालन किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, थाना प्रभारी बैढ़न निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक  ज्ञानेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक श्रीमती अर्चना दिवेदी, निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, सूबेदार आशीष तिवारी, उप निरीक्षक  प्रियंका शर्मा, प्र. आर. आशीष सिंह बागरी, गोविन्द सिंह, आर. धर्मेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, आर. प्रतीक जाट, आर. विनीत शर्मा, अरुण कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व उनके बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button