भोपाल

MP news, एमपी में बनेंगी पांच एक्सप्रेसवे, आने वाले समय में इस बार से दो गुना अधिक बजट पेश करेगी डॉ मोहन सरकार: डिप्टी सीएम।

MP news, एमपी में बनेंगी पांच एक्सप्रेसवे, आने वाले समय में इस बार से दो गुना अधिक बजट पेश करेगी डॉ मोहन सरकार: डिप्टी सीएम।

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में की पत्रकार वार्ता।

 

भोपाल। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज दोपहर भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा देश और प्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यों आर्थिक उन्नति सुशासन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्रकाश डालते हुए कहे कि केंद्र की भाजपा सरकार काफी लंबे समय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी है मोदी जी के नेतृत्व में देश ने काफी तरक्की की है देश सभी क्षेत्रों में समृद्धशाली हुआ है जिसके चलते भारत देश का मान और नाम पूरे विश्व में बढ़ा है केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य कराए गए हैं आईने की तरह दिखाई दे रहे हैं।
श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी इसके पीछे जनता का विश्वास है जो जनता ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया और तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का मौका दिया।

श्री शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार अच्छा काम कर रही है एक जमाना था जब कांग्रेस की सरकार रहते सड़कों के गड्ढे भरने के लिए बजट नहीं होता था लेकिन 2002 के बाद भाजपा की सरकार आने पर मध्य प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लग गई शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली सड़क जैसे मूलभूत आवश्यकताओं पर भाजपा सरकार ने अच्छा काम किया और मध्य प्रदेश का कायाकल्प आइने की तरह साफ दिखाई दे रहा है भाजपा सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए जनता ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई और फिर लोकसभा चुनाव में 29 की 29 सीटों पर भाजपा को जितवाकर दिल्ली भेजा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार जो मध्य प्रदेश सरकार ने बजट पेश किया है वह पिछले बजट से 16 प्रतिशत अधिक है और आने वाले 5 वर्ष में हम इससे दुगना बजट प्रस्तुत करेंगे मध्य प्रदेश में पांच नई एक्सप्रेसवे सड़क बनाई जाएगी सिंचाई परियोजनाओं सहित इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेज गति से कार्य किया जाएगा और मध्य प्रदेश इन 5 वर्षों में विकास के नए आयाम छूएगा श्री शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालय फोरलेन सड़कों से जुड़े हुए हैं यह भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की बदौलत ही संभव हो पाया है।

श्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और सरकार की नीतियां देश हितैषी और जनहितैषी हैं जिसे देश और प्रदेश की जनता बखूबी जानती समझती है सिंचाई परियोजनाओं पर सरकार अधिक से अधिक काम करके किसानों को और खेती को बढ़ावा दे रही है भाजपा सरकार की गरीबों किसानों मजदूरों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाएं उन्हें समृद्ध बना रही हैं किसान और शासन से ऋण लेकर व्यवसाय करने वाले छोटे बड़े उद्योग धंधों व्यापार से दौलत बरसने लगी है आने वाले 5 वर्षों में देश और प्रदेश काफी समृद्धशाली और खुशहाल होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button