Rewa news, जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से की मुलाकात।

0

Bhopal news, जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से की मुलाकात।

रीवा। जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास तिवारी और रीवा जिले के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने बीते दिन मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की और बिजली की समस्या पर ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया विकास तिवारी और पंचायती राज संगठन के लोगों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के निवास में पहुंचकर गंगेव जनपद क्षेत्र की सभी समस्याओं से अवगत कराया कि विद्युत व्यवस्था बदहाल होने के चलते किसानों और आम जनता को काफी परेशानी हो रही है श्री तिवारी ने ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए मांग किए हैं कि ग्राम तिवनी और कदैला सब स्टेशन के बीच मे जे, ई,कार्यालय खोला जाए एवं ग्राम पंचायत दुबहई -हिनौता मे सब स्टेशन का निर्माण कराए जाय इसके साथ ही ग्राम पंचायत देवरा पूर्व रामपुरवा खैर महमूदपुर पिपरवार पटना कठेरी के बीच में एक मिनी सब स्टेशन बनाया जाए और ग्राम पंचायत हिनौती में नवीन ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे कि गंगेव जनपद क्षेत्र मे जनता को बिजली की समस्या से निजात मिल सके।

श्री तिवारी ने ऊर्जा मंत्री प्रद्नुम सिंह तोमर को मनगवां विधानसभा क्षेत्र में आए दिन हो रही बिजली कटौती लाइन फाल्ट और ट्रांसफार्मर की लगातार जलने की समस्या विद्युत सप्लाई केबल की समस्या से अवगत कराया जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी की मांगों को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र विद्युत समस्या निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

ज्ञात होकि 2 वर्ष पूर्व जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष निर्वाचित होने के कुछ ही दिन बाद विकास तिवारी द्वारा मनगवां क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग कार्यालय के सामने दो दिनों तक आमरण अनशन किया था उनके इस आंदोलन में हजारों लोग शामिल हुए थे जहां दूसरे दिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने धरनास्थल पहुंचकर बिजली की समस्याओं का निराकरण कराने का लिखित आश्वासन दिया था इसके बाद कुछ कार्य तो हुए लेकिन कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हैं जो बिजली विभाग द्वारा अब तक नहीं कराए गए है‌।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.