BHOPAL NEWS : ज्वैलर्स दुकान से लाखों के जेवरात चोरी ,स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
ज्वैलर्स दुकान से लाखों के जेवरात चोरी ,स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के स्टापर तोड़कर भाग निकले बदमाश
भोपाल, . राजधानी में ज्वैलर्स की दुकानों पर होने वाली चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बागसेवनिया इलाके में हुई लूट के आरोपियों का सुराग भी नहीं लग पाया था कि अयोध्या नगर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर बदमाशों ने फिर धावा बोल दिया. स्कार्पियो में सवार होकर पहुंचे 7 बदमाशों ने चैनल गेट के ताले तोड़े और शटर उठाकर कांच फोड़ दिया. उसके बाद लाखों रुपये कीमत के जेवरात समेट कर भाग निकले. भोपाल शहर और देहात थानों की पुलिस ने स्टापर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. महज 15 मिनट के भीतर हुई यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जानकारी के अनुसार विकास जैन (48) डी-सेक्टर अयोध्या नगर में रहते हैं. वह घर पर ही ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं. करीब एक सप्ताह पहले विकास परिवार के साथ तीर्थ क्षेत्र गए थे, जहां से वह मंगलवार को वापस लौटे. बुधवार को उन्होंने दुकान खोली और गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के चलते दुकान बंद थी. विकास ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदार ने फोन लगाकर बताया कि अंकल दुकान से खटपट की आवाज आ रही है.
वह कमरे से बाहर निकले और शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर पत्थर फेंके और कुछ दूरी पर खड़ी स्कार्पियो में बैठकर भाग निकले. स्कार्पियो में कुल 7 लोग थे. खुद ही थाने जाकर दी घटना की सूचना बदमाशों के भागने के बाद विकास कुछ ही दूरी पर स्थित अयोध्या नगर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी. पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची तो पता चला कि बदमाशों ने चैनल गेट में लगे चार ताले तोडऩे के बाद सब्बल से शटर को बीच से ऊंचा कर दिया था. उसके बाद वह अंदर घुसे और कांच का दरवाजा फोड़ दिया. दुकान के भीतर चार-पांच बदमाश घुसे थे. उन्होंने दराजों को चैक किया और चांदी तथा सोने के जेवरात समेट लिए. कुछ बदमाशों ने जेवरातों को अपनी शर्ट के अंदर भर लिया था. उसके बाद पहली मंजिल से आवाज आने पर सभी बदमाश बाहर भाग गए. स्टाक मिलाने के बाद होगा कीमत का खुलासा अयोध्या नगर पुलिस का कहना है कि चोर एक से डेढ़ किलोग्राम चांदी और सोने के कुछ आभूषण जो सुधरने के लिए आए थे, उन्हें चोरी करके ले गए हैं.
इधर, दुकानदार विकास जैन ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी होने की आंशका है, लेकिन दुकान में रखा स्टाक चैक करने के बाद सही कीमत का खुलासा हो पाएगा. वारदात के बाद एफएसएल टीम की जांच-पड़ताल के चलते वह दुकान के भीतर दाखिल नहीं हुए थे. स्टाफर तोड़कर भाग निकले बदमाश घटना का पता चलते ही पुलिस ने वायरलेस सेट पर संबंधित स्कार्पियो का नंबर प्रसारित कर उसे पकडऩे का मैसेज भेज दिया. उसके बाद शहरभर की पुलिस अलर्ट हो गई, लेकिन बदमाश पिपलानी इलाके में स्टापर तोड़़कर देहात की तरफ भाग निकले. देहात की ईंटखेड़ी और गुनगा पुलिस ने भी बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वारदात के तरीके पर काम कर रही पुलिस पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार की वारदातें एक खास तरह समुदाय द्वारा अंजाम दी जाती है. इस समुदाय के भोपाल के देहात और पड़ोसी जिलों में डेरे हैं. पुलिस पुरानी वारदातों में शामिल रहे बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है. इसके अलावा बदमाशों के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इधर बागसेवनिया इलाके में एसएस ज्वैलर्स के संचालक मनोज चौहान को कट्टा अड़ाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों का भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.