भोपाल

Bhopal news, शहर की VIP सड़क में चलती कार में लड़कियों काटा बवाल, स्टंटबाजी भरा डांस करते video viral.

Bhopal news, शहर की वीआइपी सड़क में चलती कार में लड़कियों की स्टंटबाजी भरा डांस video viral.

 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात शहर के वीआइपी इलाके में लड़कियों द्वारा चलती कर में स्टंटबाजी और डांस करते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है सड़क पर जब लड़कियों द्वारा कार के गेट से लटककर और सनरूफ से स्टंट बाजी की जा रही थी इस दौरान कार के पीछे चल रहे कार सवार व्यक्ति ने वीडियो बनाया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है वीडियो वायरल होने के बाद कार के नंबर के आधार पर पुलिस लड़कियों की तलाश में जुट गई है। अक्षर देखने को मिलता है कि लड़के ही नहीं अब लड़कियां भी खतरनाक स्टंटबाजी करते सोशल मीडिया में वायरल हो रही है अति उत्साह और रील बनाने के चक्कर में लड़कों से लड़कियां काम नहीं है हालांकि यह वीडियो लड़कियों द्वारा नहीं पोस्ट किया गया है बल्कि कर के पीछे चल रहे सख्स द्वारा वीडियो बनाया गया था वह वायरल हो रहा है।

पूरा मामला भोपाल शहर के एयरपोर्ट मार्ग का बताया गया है वाइरल वीडियो बीते मंगलवार देर शाम की बताई गई है जहां सड़क पर लड़कियों द्वारा चलती कर में स्टंटबाजी करते हुए लोगों ने देखा है बताया जाता है कि तेज आवाज में कर में गाना चल रहा था और लड़कियां कार से बाहर लटक कर डांस कर रही थी वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शहर की वीआईपी सड़क पर भी बेलगाम होकर किस तरह से कार सवार दो लड़कियों द्वारा अपने टेलेंट की नुमाइश करते हुए जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी की जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल की गांधीनगर पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सकृय हो गई है। और वीडियो में दिखाई दे रही कार के नंबर दोनों युवतियों की पहचान करने पुलिस जुट गई है पुलिस का कहना है कि सड़क पर यातायात नियमों को तोड़कर खतरनाक स्टंट बाजी की गई है लड़कियों ने खुद को खतरे में डाला और सड़क पर चल रही अन्य वाहनों की सुरक्षा खतरे में डाली गई है आरोपी लड़कियों की तलाश कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button