Bhopal news:आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी एडमिट कार्ड लेकर घुसा युवक, कहा- किसी तरह माता-पिता का सपना पूरा करना था।
Bhopal news:आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी एडमिट कार्ड लेकर घुसा युवक, कहा- किसी तरह माता-पिता का सपना पूरा करना था।
भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान में शनिवार को आरक्षक भर्ती परीक्षा के अंतर्गत आयोजित फिजिकल टेस्ट में एक युवक फर्जी एडमिट कार्ड लेकर घुस गया। हालांकि एडमिट कार्ड पर फर्जी तरीके से छपे रोल नंबर की वजह से वह पीईबी की टीम की रडार में आ गया और टेस्ट से पहले ही उसकी जालसाजी पकड़ी गई। टीम ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से पूछताछ में आरोपित युवक ने बताया कि उसके माता-पिता का सपना था कि वह पुलिसकर्मी बने, लेकिन वह आरक्षक की लिखित परीक्षा में फेल हो गया था। वह किसी भी तरह उनके सपने को तोड़ना नहीं चाहता था। इसीलिए फिजिकल टेस्ट के लिए फर्जी एडमिट कार्ड बनवाया था। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
माता-पिता से छुपाई लिखित परीक्षा में फेल होने की बात
पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय राजबिहारी धाकड़ मूलत: गुना जिले के बम्होरी का रहने वाला है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसके पिता गांव में खेती-किसानी करते हैं और वह मां के साथ रहकर गुना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। साथ ही भोपाल के एक निजी कॉलेज से कृषि की पढ़ाई भी कर रहा है। पिछले वर्ष उसने मध्यप्रदेश आरक्षक की भर्ती का फार्म भरा था। इसकी लिखित परीक्षा में युवक उत्तीर्ण नहीं हो सका था। यह बात उसने अपने माता-पिता से छुपा ली थी और फिर फर्जीवाड़ा कर पुलिसकर्मी बनने की योजना बना रहा था।
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
युवक ने इंटरनेट से फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किया। इसमें मोबाइल एप से एडिटिंग करते हुए ऐसे व्यक्ति का रोल नंबर डाल दिया, जिसका चयन फिजिकल टेस्ट के लिए हुआ था। इस प्रक्रिया के दौरान सामान्य एडमिट कार्ड से अलग उसके फोन्ट हो गए थे, इसी वजह से वह पकड़ा गया। शक होने पर पीईबी की टीम ने जब रोल नंबर की जांच की तो मालूम हुआ कि इस रोल नंबर के अभ्यर्थी का इसी महीने 15 तारीख को मुरैना में फिजिकल टेस्ट होना है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई।