Bhopal news:स्कूलों की गलती से नहीं मिली संबल के पात्र विद्यार्थियों को शुल्क में छूट, अब फिर मौका!

0

Bhopal news:स्कूलों की गलती से नहीं मिली संबल के पात्र विद्यार्थियों को शुल्क में छूट, अब फिर मौका!

 

 

 

 

 

 

 

भोपाल। सरकार ने संबल योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मप्र बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा शुल्क से छूट दिया था। इसके तहत दो लाख विद्यार्थियों को शुल्क में छूट का लाभ मिलना था, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा शुल्क लेते समय छूट का कोई विकल्प ही नहीं दिया। इस कारण विद्यार्थियों को पूरी फीस भरनी पड़ी। इस संबंध में मंडल ने स्कूलों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें निर्देशित किया गया है कि मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा के आवेदन एमपी आनलाइन पोर्टल से भरे जाते हैं। मंडल को अनेक स्कूलों से जानकारी मिली है कि उनके स्कूल के संबल योजना के पात्र विद्यार्थियों को मिलने वाली फीस छूट का लाभ त्रुटिवश उनके द्वारा नहीं लिया गया है। अब मंडल ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि संबल के पात्र विद्यार्थी शुल्क वापस चाहते हैं उनके लिए प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है। इसके लिए सबसे पहले एमपी आनलाइन पोर्टल पर वर्तमान में उपलब्ध संशोधन सुविधा का उपयोग करते हुए पात्र विद्यार्थियों के लिए संबल योजना के तहत शुल्क छूट का विकल्प का चयन करेंगे।

 

 

 

 

इसके बाद पात्र विद्यार्थियों के संबल कार्ड अपलोड करेंगे। यह कार्यवाही 22 नवंबर तक पूरी की जाएगी। बता दें, कि अब तक दो लाख विद्यार्थी शुल्क में छूट का लाभ मिलना था, लेकिन नहीं मिल पाया है। मंडल द्वारा परीक्षा और नामांकन फीस में संबल योजना के तहत विद्यार्थियों को शुल्क में छूट की सुविधा दी गई है।

 

 

 

 

 

डाटा संबंध कार्यवाही 3 दिसंबर तक पूरी करनी होगी
संबल योजना के पात्र विद्यार्थियों का डाटा संबंधित संभागीय कार्यालय के लागिन में उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित संभागीय कार्यालय प्रत्येक विद्यार्थी के अपलोड किए गए सबंल कार्ड के आधार पर उन्हें शुल्क छूट के लिए पात्र / अपात्र आनलाइन दर्ज करेंगे।

यह प्रक्रिया संभागीय कार्यालय द्वारा तीन दिसंबर तक पूरी की जाएगी। इसके बाद संभागीय कार्यालय द्वारा संबल छूट के लिए पात्र अभ्यर्थियों की राशि को संबंधित जिले की समन्वय संस्था को अंतरित की जाएगी। 10 दिन के अंदर विद्यार्थियों के खाते में भेज दी जाएगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.