Mauganj news:निर्माण कार्य में बरती जा रही मनमानी, अधूरी सड़क दे रही दर्द निर्धारित प्राक्कलन को किया नजरअंदाज!
देवतालाब. देवतालाब से नईगढ़ी तक की सड़क निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। 16.80 किमी लंबी इस सड़क का टेंडर 2021 में हुआ था और निर्माण का जिमा शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन को 2939.42 लाख रुपए में दिया गया था। निर्माण कार्य की समाप्ति की तारीख 20 सितंबर 2024 तय की गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने 31 मार्च को कार्य पूरा होने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया। जबकि सड़क का निर्माण अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। सड़क की गारंटी 5 साल के लिए अनुबंधित की गई थी, लेकिन वास्तविकता यह है कि आधी-अधूरी सड़क में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पेटी ठेकेदार ने नईगढ़ी नगर में सड़क को कम चौड़ाई और अधूरा बनाकर छोड़ दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण घटिया सामग्री से सड़क और नाली का निर्माण किया गया। पार्षद अजीता पटेल ने इस मामले में अपर मुय सचिव और प्रमुख अभियंता से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
निर्धारित प्राक्कलन के मुताबिक नईगढ़ी में 1 किमी लंबाई में सड़क के मध्य से 7-7 मीटर की चौड़ाई और दोनों तरफ सीवर लाइन कार्य करना था। इसके साथ नगर में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन भी डालना था, लेकिन यह कार्य नहीं कराया गया है। स्थानीय निवासी अजीत गुप्ता ,पवन शर्मा, बंसी लाल सेन, संतोष भुजवा ने जल्द सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की है।