bhopal news : रेलवे चलाएगा मौला अली-वाराणसी- मौला अली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

bhopal news : भोपाल, रेलवे ने मौला अली-वाराणसी- मौला अली महाकुंभ मेले में स्पेशल ट्रेन ट्रेन का फैसला लिया है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल इटारसी स्टेशन पर रुककर अपने गंतव्य तक जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों एवं यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाकुंभ मेले में विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 07087/07088 मौला अली-वाराणसी- मौला अली महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 01-01 यात्रा योजना जा रही है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी का नंबर 07087 मौला अली-वाराणसी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी को मौला अली स्टेशन से रात 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 17.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य जिलों से होगी जो तीसरे दिन सुबह 11.10 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07088 वाराणसी-मोला अली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2025 को शाम 19.15 बजे वाराणसी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन 14.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य गंतव्यों से होगी, तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे मोला अली स्टेशन प्रस्थान।
यह गाड़ी दिशा निर्देश में भोंगिर, जंगांव, काजीपेट जंक्शन, जामिकुंटा, पेड्डा जंक्शन, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर पेपरनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जापान, कटनी, मैहर, नगर, मानिकपुर और अधिक छिवकी पर रोडवेज नोटबुक। इस ट्रेन में 7 शायनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के भव्य सहित कुल 20 शामिल होंगे।