भोपाल
MP news:परिवहन घोटाला मे कांग्रेस प्रवक्ता को भूपेंद्र सिंह ने भेजा 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस

MP news:परिवहन घोटाला मे कांग्रेस प्रवक्ता को भूपेंद्र सिंह ने भेजा 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस!
भोपाल. कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कनेक्शन परिवहन घोटाले के मुय आरोपी सौरभ शर्मा से जोड़ा तो भूपेन्द्र ने बरोलिया को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेज दिया। कहा गया है कि झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर मानहानि का प्रयास किया गया है। अभिनव ने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हमने सौरभ कनेक्शन की जांच की आवाज उठाई थी। यह आवाज जनता की थी। इसकी सीबीआइ जांच की मांग की थी। यह भी मांग की थी कि रिटायर जज से मांग कराई जाए। विपक्षी दल होने के कारण कांग्रेस का फर्ज है वह जनता की आवाज उठाए।