भोपाल

MP News: जेल में बंद खूंखार आतंकवादियों की हाई सिक्योरिटी बैरक में मिला ड्रोन कैमरा मचा हड़कंप।

MP News: जेल में बंद खूंखार आतंकवादियों की हाई सिक्योरिटी बैरक में मिला ड्रोन कैमरा मचा हड़कंप।

भोपाल केन्द्रीय जेल में बंद 69 आतंकियों की हाई सिक्योरिटी बैरक के पास मिला ड्रोन कैमरा।

भोपाल। की केन्द्रीय जेल में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां हाई सिक्योरिटी जोन के पास ड्रोन कैमरा मिलने के बाद हड़कंप मच गया है, इस घटना को बड़ी लापरवाही के तौर पर माना जा रहा है इसी जेल में 69 खूंखार आतंकवादी बंद हैं और ड्रोन कैमरा मिलने के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया अब मामले की जांच की जा रही हैं।

यह ड्रोन कैमरा केन्द्रीय जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक से लगभग दो सौ मीटर दूर उस जगह पर मिला है जहां पर अब नई बैरिक बनाई जा रही है जैसे ही ड्रोन कैमरा देखा गया जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और जेल विभाग तथा भोपाल पुलिस अलर्ट होकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में ड्रोन के कैमरे में किसी प्रकार की संदिग्ध जानकारी सामने नहीं आई है, वावजूद इसके पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर यह कैमरा कैसे हाई सिक्योरिटी जोन में पहुंचा प्रारंभिक जांच में ड्रोन कैमरा चाइना मेड बताया गया है जिसे बच्चे खिलौने के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

बता दें कि केंद्रीय जेल परिसर भोपाल में खूंखार कैदी सिमी के आतंकी बंद है जहां ड्रोन कैमरा पाया गया वह हाई सिक्युरिटी जोन में आता है इसी बैरक के पास स्थित हनुमान मंदिर के पीछे से नई बैरकों का निर्माण कराया जा रहा है बीते बुधवार की शाम जेल प्रहरी ने राउंड लगाने के दौरान जब ड्रोन कैमरा देखा तब उसके होश उड़ गए और उसने तत्काल जेल विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी थीक् ड्रोन कैमरा मिलने जानकारी होते ही जेल प्रबंधन और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए ड्रोन कैमरे में क्या रिकॉर्डिंग हुई है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button