
Rewa news:30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वालों को वेतनवृद्धि का पूरा लाभ मिलेगा!
रीवा . अब सरकारी विभागों के कर्मचारियों को 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने पर पूरे साल की वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा। यह आदेश मप्र हाईकोर्ट ने जारी किया है। दरअसल, वन विभाग में रेंजर के पद से सेवानिवृत्त होने वाले रीवा शहर के कृष्णपाल सिंह ने मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कृष्णपाल 30 जून 2014 को सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन विभाग ने वेतनवृद्धि 1 जुलाई से लागू की, जिससे वह इस लाभ से वंचित रह गए। उन्होंने विभाग में कई बार आवेदन किया, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद 2024 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने शासन को आदेश दिया कि 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पूरे वर्ष की वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाए। साथ ही 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वालों को अगले साल की वेतनवृद्धि का लाभ मिले। कोर्ट ने कृष्णपाल को 2014 से अब तक पेंशन में वेतनवृद्धि का लाभ देने का भी आदेश दिया।