MP news, भाजपा की तीसरी सूची में 12 जिला अध्यक्षों की घोषणा, कुछ चौंकाने वाले तो कुछ चर्चित चेहरे।

MP news, भाजपा की तीसरी सूची में  12 जिला अध्यक्षों की घोषणा, कुछ चौंकाने वाले तो कुछ चर्चित चेहरे।

मध्यप्रदेश भाजपा ने प्रदेश की जिलाध्यक्षों की आज शाम तीसरी सूची जारी करती है जिसमें 12 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है बीते दिन 18 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी अभी अन्य जिला अध्यक्षों की घोषणा कल तक होने की संभावना जताई जा रही है इस सूची में, सिंगरौली से सुंदर शाह और जबलपुर नगर से रत्नेश सोनकर सहित कुल 12 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है सूची में कुछ चौंकाने वाले तो कुछ चर्चित चेहरे हैं।

सागर: श्याम तिवारी
दमोह: श्याम शिवहरे
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम
शाजापुर: रवि पांडेय
बालाघाट:रामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीण: रानी पटेल कुशवाहा
ग्वालियर नगर: जयप्रकाश राजोरिया
कटनी: दीपक टंडन सोनी
सिंगरौली: सुंदर शाह
जबलपुर नगर:रत्नेश सोनकर
डिंडौरी: चमरू नेताम
दतिया: रघुवीर शरण कुशवाहा
गुना: धर्मेंद्र सिकरवार

Exit mobile version