Mauganj news:मोहन सरकार को चैलेंज करता ठेकेदार के के सोहगौरा,ठेकेदार ने हनुमना नगर में कई जगह खोद दिया मौत का गड्ढा प्रशासन कर रहा लाशों का इंतजार!
सोहगौरा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा एस्टीमेट के अनुसार नहीं कराया जा रहा है पीसीसी सड़क का निर्माण
घटिया मटेरियल से रात में सड़क का निर्माण कार्य कर रहा है ठेकेदार एवं इंजीनियर
हनुमना .मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज से जहां मोहन सरकार को चैलेंज करता ठेकेदार वही लगातार जमकर निर्माण कार्य में लीपापोती की जा रही है। करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि मऊगंज जिले के हनुमना नगर में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां ठेकेदार के के सहगौरा एवं इंजीनियर सहित संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा जहां सोहगौरा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा एस्टीमेट के अनुसार काम नहीं कराया जा रहा है हनुमना में पीसीसी सड़क का राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग रीवा के छत्रछाया में बन रही है हनुमना में पीसीसी सड़क आधा अधूरा सड़क बनने के साथ ज्यादातर जगह फट गई है वहीं एवं कई जगह दरारें आ गई है दरारों को जले हुए आईल से ढाका जा रहा है वही निर्माण कार्य तो किया जा रहा है आधा अधूरा अभी सड़क का निर्माण कार्य किया गया है कई जगह गड्ढे कर दिए गए हैं जहां मौत का गड्ढा हो चुका है बता दे की कई जगह इसमें सड़क दुर्घटनाएं हो गई है इसका कौन जिम्मेदार है बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि भाजपा सरकार में बन रही नगर हनुमना की पीसीसी सड़क जो बनाने के साथ ही कई जगह फट गई दरार आ गई पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाने में नाकाम है ठेकेदार मनमानी तरीके से घटिया मटेरियल से रात में सड़क का निर्माण कार्य कर रहा है जो जांच का विषय बना हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य लागत 1114.56 लाख बताई गई है।वही उधर राष्ट्रीय राजमार्ग में बहुत हरे पेड़ों को ठेकेदार के द्वारा काटा गया इतनी कीमती लकड़ी कहां स्टॉक किया गया? कहा गई कोई पता नहीं है वही मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार के द्वारा लकड़ी को कहीं खपत कर दिया गया है। वही इस संबंध में जहां निर्माण विभाग रीवा के इंजीनियर एवं कार्यपालन यांत्रिक विभाग की भी लापरवाही सामने आई है।जहां सड़क में दरार आने पर नगर के लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया है उनके द्वारा माग की गई है कि जहां पूरे सड़क का भौतिक सत्यापन कराया जाय और सारे पेड़ों की जांच कराई जाए लकड़ी कहां गई। वही आपको बता दे ठेकेदार और इंजीनियर द्वारा जमकर निर्माण कर में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वही नगर वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि से जांच की मांग की गई है और मऊगंज विधानसभा की जनता अपने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को याद कर रही है कि हमारे विधायक जी अपने विधानसभा को रामराज्य बनाना चाहते है तो अगर इसी प्रकार का निर्माण कार्य करा कर रामराज्य स्थापित करेगे तो हनुमना का बेड़ागर्ग हो जाएगा और कोई वोट देने के लिए नही बचेगा।