Jabalpur news:भाजयुमो नेता ने पहुंचाई थी पाटन हत्याकांड के आरोपियों को रकम,पुलिस जांच में खुलासा!
जबलपुर. पाटन के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के चार युवकों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ने मदद पहुंचाई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि भाजयुमो नेता ने अपने एक साथी के मोबाइल वॉलेट से यह रकम पहुंचाई थी। मामले में जांच और पूछताछ के लिए पुलिस उक्त भाजयुमो नेता को तलाश रही है, लेकिन वह भूमिगत हो चुका है। फोन भी बंद है। वह शहर के एक जनप्रतिनिधि का करीबी भी बताया जा रहा है। बता दें, जुआ खेलने से मना करने की बात पर हुए विवाद के बाद 27 जनवरी सुबह आरोपियों ने चार युवकों की धारदार हथियार से हत्या की थी।
टिमरी निवासी नारायण साहू उर्फ पप्पू उर्फ कालू, चन्द्रभान साहू उर्फ चंदू, दिनेश साहू उर्फ दिन्नू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू और संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया ने दो सगे भाईयों सतीश पाठक (40), चंदन पाठक उर्फ मनीष (34) समेत समीर दुबे (20) और अनिकेत दुबे (25) की हत्या कर दी थी। वहीं मुकेश दुबे और विपिन दुबे वारदात में बुरी तरह जमी हो गए थे। पुलिस उक्त सभी आरोपियों को पचमढी से गिरतार किया था।
मुख्यालय और भोपाल तक पहुंची जानकारी
मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल वॉलेट खंगाले थे और उनसे पूछताछ की थी, तो यह बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने भाजयुमो नेता के खिलाफ सबूत जुटाने शुरू किए। जांच में बातें पुता हो जाने के बाद टीम ने आला अधिकारियों को यह सूचना दी। मामले की जानकारी पुलिस मुयालय भोपाल के साथ ही भाजपा और भाजयुमो के बड़े पदाधिकारियों तक भी पहुंचा दी गई है। जानकारी यह भी है कि मामले में कार्रवाई के लिए भी मुयालय और भाजपा की तरफ से पुलिस को हरी झंडी मिल चुकी है।
पहले भी आ चुका है जुआ फड़ों में नाम
आरोपियों को रुपए पहुंचाने वाला यह नेता पहले भी सुर्खियों में रह चुका है। कई बार उसका नाम जुआ फड़ों के संचालन से जुड़ा, तो कई बार जुआरियो को सपोर्ट करने में सामने आया है।