Mauganj news:अधिकारियों के सामने खनन माफिया ने दी महिला सरपंच को धमकी, घर से उठा ले गया सुपुर्दगी में दी गई सामग्री!
रीवा. जिले में खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं। उनको न खनिज विभाग का डर है और न पुलिस का। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि खनन कारोबारी ने अधिकारियों के सामने न सिर्फ अवैध खनन की शिकायत करने वाली महिला सरपंच के पति को धमकी दी, बल्कि सुपुर्दगी में दी सामग्री को उनके घर से उठा ले गया। घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। अभी तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
मामला हनुमना थाने के गोपला गांव का है। यहां की महिला सरपंच के पति बृजेन्द्र पटेल ने अवैध खनन की शिकायत की थी। इसके बाद तहसीलदार सहित राजस्व की टीम ने दबिश दी तो बड़े पैमाने पर अवैध खनन का पर्दाफाश हो गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद खनिज सामग्री को जब्त किया। इस दौरान खनन कारोबारी के लोगों ने महिला सरपंच और उनके पति को अधिकारियों के सामने जान से मारने की धमकी दी। इसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आरोपी लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकियां दे रहा है। अधिकारियों ने खनिज सामग्री जब्त कर पंचायत की सुपुर्दगी में दे दी थी। देर रात खनन कारोबारी के लोग हथियारों से लैश होकर आए और ट्रकों में उक्त सामग्री भरकर ले गए। सरपंच ने इसकी शिकायत हनुमना थाने में दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।
विभाग की अनदेखी
लोगों ने बताया कि गांव में अवैध खनिज संपदा का उत्खनन किया जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी मात्रा में खनिज यूपी भेजा जा रहा है। विभाग और जिला प्रशासन ने मौन स्वीकृति दे दी है।
गोपला गांव में कुछ कार्रवाई राजस्व ने की थी। उसमें गाली-गलौज व धमकाने की बात सामने आई है। शिकायती आवेदन सरपंच ने दिया है, जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई हो पायेगी।
अनिल कांकड़े, थाना प्रभारी हनुमना