
Satna news:आयकर विभाग को मिला खजाना,5 दिन में 40 ठिकानों से जब्त की करोड़ों की ज्वेलरी-नकदी!
सतना . आयकर विभाग ने 6 राज्यों में छापामारी कर 500 करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति जब्त की है। 4 मार्च को सुबह 6 बजे आयकर विभाग ने सतना, जगदलपुर, नोएडा, दिल्ली, कोलकाता और रुद्रपुर में 150 अफसरों के साथ 30 ठिकानों पर छापेमारी की। इन ठिकानों पर रेड कार्रवाई के दौरान 60 गाड़ियों में शादी के स्टीकर लगाकर दबिश दी गई।
कार्रवाई में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना, जगदलपुर, नोएडा, दिल्ली, कोलकाता और रुद्रपुर के इनकम टैक्स अफसर शामिल थे। छापेमारी के दौरान करोड़ों का मिसमैच लेन-देन सामने आया। इसके बाद 10 अतिरिक्त पार्टियों के घरों में दबिश दी गई और उनसे पूछताछ की गई, जिसमें नौकर, मैनेजर, रिश्तेदार और जानकार लोग शामिल हैं। सर्चिंग 8 मार्च तक जारी रही।
महानिदेशक अन्वेषण के निर्देश पर कार्रवाई: महानिदेशक अन्वेषण आयकर विभाग भोपाल एसके गोयल के निर्देश पर कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में 400 से ज्यादा बेनामी संपत्ति, फेक लेनदेन और फर्जीवाड़ा मिला है। दिल्ली आयकर मुख्यालय, भोपाल व जबलपुर के अधिकारी कार्रवाई पूरी कर चले गए हैं। टीम को दो दर्जन बैंक लॉकरों से करोड़ों रुपए का कैश व भारी मात्रा में ज्वेलरी मिली है।
जब्त माल को आयकर अफसर लेकर गए हैं। सभी संपत्तियों का मूल्यांकन चल रहा है। जांच में संपत्ति का आंकड़ा बढ़ सकता है। खातों के लेनदेन में भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा मिला है।