MP news:मुख्यमंत्री से मिलकर लगाएंगे गुहार,पत्नी को ब्लैकमेल कर कटनी एसपी दिलवा रहे आवेदन करवाना चाहते हैं मेरी हत्या!
कटनी/रीवा. दमोह में पदस्थ तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा व कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर लगे आरोपों पर विवाद गहराता जा रहा है। अब खुद व अपने परिवार को कटनी एसपी से बचाने के लिए तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा मुख्यमंत्री से मिलकर फरियाद लगाएंगे।
बुधवार को शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने कटनी एसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसपी अभिजीत रंजन मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। मेरी पत्नी ख्याति मिश्रा को ब्लैकमेल कर उल्टे-सीधे आवेदन दिलवा रहे हैं। मेरी पत्नी एसपी के पद के दबाव में है, जिसके कारण कुछ बोल नहीं पा रही है। उसको इस बात का डर है कि कहीं कटनी पुलिस अधीक्षक परिवार के किसी सदस्य को हानि न पहुंचा दें।
आठ माह से रच रहे साजिश
शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने आरोप लगाया कि एसपी अभिजीत रंजन पिछले आठ माह से मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पुलिस विभाग के सभी संसाधनों का उपयोग मेरे खिलाफ किया जा रहा है। मेरी और पूरे परिवार की मोबाइल लोकेशन व सीडीआर निकाली जा रही है। इससे मेरा पूरा परिवार दहशत के माहौल में है।
ससुर को होटल में किया प्रताड़ित
तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने आरोप लगाया कि कटनी एसपी ने अपने पद के अहंकार में आकर 31 जनवरी 2025 को मेरे ससुर नागेन्द्र मिश्रा को जिला मऊगंज से कटनी बुलवाकर होटल टीजीएस में रात 9 बजे से 12.30 बजे तक प्रताड़ित किया। परिवार को तोड़ने के लिए उनपर दबाव बनाया। धमकियों से मेरे ससुर वहीं बेहोश हो गए।
तीन माह की छुट्टी लेकर बैठे
तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा तीन माह की छुट्टी लेकर अपने घर में बैठे हुए हैं। पहले उन्होंने 18 जनवरी से 18 फरवरी तक का आवेदन कलेक्ट्रेट दमोह में दिया। इसके बाद दो माह का अवकाश और बढ़ा दिया है। अवकाश का कारण पारिवारिक समस्या बताई है। तहसीलदार ने बताया कि वे इस कदर दहशत में है कि न तो कटनी स्थित पत्नी के सरकारी आवास में आ रहे है और ना ही दमोह में अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं।
शिकायत निराधार
इस मामले में मैं कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा। मेरे द्वारा पहले भी कहा जा चुका है कि इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। शैलेन्द्र बिहारी शर्मा द्वारा की जा रही शिकायत निराधार है।
अभिजीत रंजन, एसपी, कटनी