Rewa news:एनएसयूआई ने कटोरा लेकर जिला मुख्यालय कार्यालय में मांगी भीख!

Rewa news:एनएसयूआई ने कटोरा लेकर जिला मुख्यालय कार्यालय में मांगी भीख!

 

 

 

 

 

 

रीवा . भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व जिला मुख्यालय रीवा परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ता कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए पहुंचे हैं। साथ ही मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान का विरोध करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। छात्रों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से अपनी मांगों का समाधान भीख के रूप में मांगने आए हैं। कहा कि छात्रों की कई वर्षों से स्कॉलरशिप रुकी हुई है, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था की जाए। इस दौरान प्रदेश सचिव रवि सुमित सिंह, सह सचिव निकिता शर्मा, संगठन मंत्री शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी, सत्यम मिश्रा आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Exit mobile version