bhopal News: परिवहन घोटाले पर मंत्री राजपूत नेता प्रतिपक्ष उमंग आमने-सामने

बजट सत्र में राजनीतिक घमासान, अब कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू को सौंपे दस्तावेज
bhopal News: परिवहन घोटाले को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीच की तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ईओडब्ल्यू डीजी उपेंद्र जैन को परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सहित शिकायती पत्र सौंपा। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान संपत्तियों की जांच सहित उन्हें अटैच करने की मांग भी की। ईओडब्ल्यू में शिकायत करने के बाद उमंग ने गोविंद सिंह के परिवहन मंत्री रहते हुए घोटाले के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू को सौ- सौ करोड़ की रजिस्ट्रियों की कॉपी सौंपी है। मंत्री गोविंद राजपूत और उनके साथियों के नाम से दस्तावेज है। पता नहीं सरकार इस भ्रष्टाचारी मंत्री को हटाने से क्यों डर रही है। सिंघार ने कहा कि ईओडब्ल्यू में शिकायत की है, हमें जांच का आश्वासन दिया है। अब हम पीएम मोदी को पत्र लिखेंगे।
ईओडब्ल्यू नहीं गए तो वापस करना पड़ जाएगा टेंडर
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उमंग ने मेरे खिलाफ टेंडर ले लिया है। अब वह लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू नहीं जाएंगे तो उन्हें टेंडर वापस लौटाना पड़ जाएगा। वे जिन मुद्दों को उठा रहे है इन्हीं के लिए मैंने 20 करोड़ के मानहानि को नोटिस दे रखा है। उनका चाल, चरित्र, चेहरा सब जानते है। वो भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हैं। दो करोड़ की गाड़ी में घूमते हैं यह जांच का प्रश्न है।
जनता की गाढ़ी कमाई से बनाईं सोने की ईंटें
उमंग सिंघार ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से सोने की ईंटें बनाई गई है। एक तरफ भ्रष्टाचार है तो दूसरी तरफ जनता को खाना और पानी नहीं मिल रहा है। मुझे लगता है कि प्रदेश की जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा। और कांग्रेस पार्टी के विधायक इस लड़ाई और जनता के पैसे के सच को सामने लाकर रहेंगे। इसके लिए वे सदन से लेकर जांच एजेंसी और जरूरत पड़ा तो कोर्ट तक जाएंगे।