
Rewa MP: क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री से गंगेव जनपद अध्यक्ष ने की मुलाकात।
भोपाल। रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति और जले हुए ट्रांसफर सर्विस लाइन के फाल्ट सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा नेता जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास तिवारी और उसके पंचायतीराज सहयोगियों द्वारा मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्नुम सिंह तोमर से सौजन्य मुलाकात की और विद्युत व्यवस्थाओं से अवगत कराया। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मनगवां विधानसभा क्षेत्र में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की प्रतिनिधि मंडल को ऊर्जा मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग मप्र शासन को शीघ्र कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया है।
जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से उनके भोपाल स्थित निवास पर भेंट की और जनपद पंचायत गंगेव क्षेत्र अंतर्गत RRRDS योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य के संबंध में योजना की वस्तुस्थिति से अवगत कराया, विकास तिवारी ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि बिजली बिल बकाया होने पर पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है यह गलत है जबकि जिनका बिल बकाया है उनकी विद्युत सप्लाई बंद करना चाहिए ना की पूरे गांव की।
इस संबंध में ऊर्जा मंत्री ने भाजपा नेता विकास तिवारी को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा अवगत कराए गए बिंदुओं पर विभाग को निर्देशित किया गया है इस दौरान जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने ऊर्जा मंत्री मांगो को संज्ञान लेने पर आभार जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास में सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही है।