Bhopal बस्ती में आग लगने पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड तब मंत्री ने कमिश्नर को लगाई फटकार।

Bhopal बस्ती में आग लगने पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड तब मंत्री ने कमिश्नर को लगाई फटकार।
देखिए वीडियो 👇
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ऐसी घटना हुई की सरकारी तंत्र की पोल खुल गई और मौके पर ही मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई घटना भोपाल शहर के वार्ड नंबर-76 स्थित उड़िया बस्ती की है जहां एक मकान में सोमवार की दोपहर आग लग गई थी आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि की आसपास की झुग्गियों को भी चपेट में ले रही थी गनीमत रही की बस्ती के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया नहीं तो दमकल के भरोसे रहते तो पूरी बस्ती जलकर खाक हो जाती आग बुझाने में लगभग 2 घंटे का वक्त लगा आगजनी की जानकारी मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंच गए मौके पर मौजूद भाजपा पार्षद और बस्ती वालों ने व्यथा बताते हुए बताया कि निगम प्रशासन की तरफ से उन्हें मदद नहीं मिली।
मंत्री विश्वास सारंग को वार्ड पार्षद द्वारा बताया गया कि नगर निगम कमिश्नर को लगातार फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया फायर ब्रिगेड स्टेशन पर भी फोन लगाया लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली तब बस्ती के रह वासियों ने हिम्मत जताते हुए लगभग 2 घंटे तक संघर्ष करने के बाद आज पर काबू पाया गनीमत रही कि इस आगजनी से लोगों ने पूरे बस्ती को बचा लिया।
पार्षद और स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मंत्री विश्वास सारंग गुस्से में नजर आए और उन्होंने मौके से ही नगर निगम कमिश्नर को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई मंत्री विश्वास सारंग ने निगम कमिश्नर को कहा कि’आप निगम कमिश्नर हो, लेकिन फोन नहीं उठाते हो आपकी फायर ब्रिगेड बिना हूटर की है और बिना पानी की फायर ब्रिगेड भेज दी गई जब पानी ही नहीं है तो आग कैसे बुझाई जाएगी आप कैसे कमिश्नर हो अपनी समस्या लोग किससे कहेंगे।