
सोने-चांदी की कीमतों में आई स्थिरता से भोपाल और सिंगरौली के निवाशियो में आई ख़ुशी की लहर, जाने आज के नए रेट
gold silver today price news: मध्य प्रदेश के दो जिलों में सोने और चांदी की कीमत में हुई भारी गिरावट से नागरिकों में आई खुशी की लहर, भोपाल और सिंगरौली जिले में सोने और चांदी की कीमत में कमी होने से ज्वेलरी की दुकानों में भारी भरकम भीड़ देखने को मिल रही है सोना चांदी की कीमत में आई गिरावट से नगरीको के चेहरे पर आई खुशी की रौनक,, मध्य प्रदेश में शादियों का सीजन आने से अब शादिय करनी भी आशान हो जाएँगी, क्योकी शादी करते समय सोने और चांदी की बेहद आवश्यकता होती है भोपाल और सिंगरौली में सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है, जिससे निवेशक और खरीददार दोनों राहत महसूस कर रहे हैं। इन कीमतों में कभी भी बदलाव हो सकता है इसलिए अगर आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर व मौका है यह अवसर व मौका बार बार नही मिलता है इसलिए आप अभी जाकर सोने और चांदी की बुकिंग करा ले अन्यथा आपको महंगाई का भी सामना करा पड़ सकता है,
आज के सोने के दाम:
भोपाल में:
22 कैरेट सोना: ₹8,405 प्रति ग्राम
24 कैरेट सोना: ₹8,989 प्रति ग्राम
सिंगरौली में:
22 कैरेट सोना: 8198.7 रुपये प्रति ग्राम
24 कैरेट सोना: 8943.7 रुपये प्रति ग्राम
चांदी की कीमतें:
भोपाल में: ₹107 प्रति ग्राम
सिंगरौली में: ₹102.81 प्रति ग्राम
कीमतों में स्थिरता की वजह:
वैश्विक आर्थिक स्थिरता और अमेरिकी डॉलर की मजबूती।
डोमेस्टिक मार्केट में संतुलित डिमांड, जिससे कीमतों पर दबाव कम।
फेस्टिव सीजन से पहले निवेशक वेट एंड वॉच मोड में।