JBP news:ठेकेदारों ने सिंडिकेट बना लोगों को लूटा,शराब की ओवरप्राइसिंग पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को बताना होगा कितनी कार्रवाई की!

JBP news:ठेकेदारों ने सिंडिकेट बना लोगों को लूटा,शराब की ओवरप्राइसिंग पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को बताना होगा कितनी कार्रवाई की!

 

 

जबलपुर. ऊंची दर पर शराब बेचने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ठेकेदारों ने सिंडिकेट बनाकर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक दर पर ओवरप्राइसिंग कर करोड़ों की अवैध कमाई की। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने याचिका में सरकार से अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

 

 

 

 

 

याचिकाकर्ता अधिवक्ता दीपांशु साहू ने आरोप लगाया, राज्य में कुछ शराब विक्रेता एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने की अवैध प्रथा चला रहे हैं। आबकारी विभाग और अन्य का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी ओवरप्राइसिंग नहीं रुकी। ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं। कई विक्रेता खुलेआम शराब ऊंचे दाम पर बेचकर उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

याचिकाकर्ता ने जबलपुर जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी आयुक्त को कई शिकायत प्रस्तुत कीं। याचिकाकर्ता ने न्यायालय के समक्ष प्रार्थना की कि प्रतिवादियों को निर्धारित एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बेचने वाली शराब की दुकानों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने तथा मूल्य निर्धारण नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए।

 

 

 

 

 

ढाई माह का ब्योरा मांगा

हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर कार्रवाई का हलफनामा दाखिल करने को कहा। कोर्ट ने कहा, एक अप्रेल से 15 जून 2025 एमआरपी से अधिक बिक्री की शिकायत और छापेमारी का ब्योरा पेश करें। साथ ही पूछा है कि यदि कोई उल्लंघन मिला तो क्या कार्रवाई की। यह भी बताना होगा कि याचिकाकर्ता के मामले में अंतिम कार्रवाई क्या की।

Exit mobile version