MP : करणी सेना के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस और भाजपा अध्यक्ष आमने-सामने।

MP : करणी सेना के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और भाजपा अध्यक्ष आमने-सामने।
भोपाल। बीते दिन मध्य प्रदेश के हरदा में करणी सेना प्रमुख और पदाधिकारियों की ऊपर पुलिस ने बर्बरता पूर्ण कार्यवाई करती हुई जमकर लाठियां बरसाई है इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है करणी सेना से जुड़े लोगों द्वारा इस घटना की निंदा की जा रही है तो वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी अब इस मामले को लेकर सामने आ गए हैं उन्होंने भाजपा सरकार की निंदा करते हुए सरकार का जंगल राज बताया है जीतू पटवारी ने कहा है कि हरदा में करणी सेवा पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज को आपसी लेनदेन का मामला बताकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अब पूरे राजपूत समाज का अपमान कर रहे हैं उन्होंने सवाल किया है कि क्या अब सम्मान और अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना शासन में गुनाह हो गया है? सच और न्याय की बात करना अपराध की श्रेणी में आ गया है? दो दिन में तीन बार लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले, वॉटर कैनन, 60 से अधिक गिरफ्तारियां, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक जेल में, और ऊपर से संवेदनहीन बयानबाज़ी यह सब क्या है।
जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को समझना ही होगा कि यह कोई सामान्य विवाद नहीं है यह उस सत्ता की तस्वीर है , जो जनता की आवाज़ को लाठियों से कुचलने में विश्वास रखती है, क्योंकि, भाजपा का “सुशासन मॉडल” यही है? उन्होंने कहा कि सवाल पूछो तो लाठी, आंदोलन करो तो जेल, अधिकार मांगो तो राजद्रोह , डॉ मोहन यादव सरकार की नीति और नीयत में तो हर असहमति को साजिश, हर विरोध को षड्यंत्र और हर संघर्ष को विद्वेष कहा और माना जाता है, बेबुनियाद और नासमझी भरे, सवाल पूछने वाले भाजपा अध्यक्ष, पहले मेरे इन सभी सवालों के जवाब दें!
तो वहीं हरदा कांड को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा बयान जारी किया गया है कि कांग्रेस की राजनीति अब सामाजिक विद्वेष पर टिकी है, अपनी डूबती हुई राजनीति को बचाने के लिए कांग्रेस अब मध्यप्रदेश के सामाजिक सद्भाव को चोट पहुँचाने की नाकाम कोशिश कर रही है, अब विकास और सुशासन की बहस से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस समाज में भ्रम फैलाकर मध्यप्रदेश जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को अशांत करने का षड्यंत्र रच रही है, हरदा की घटना कुछ व्यक्तियों के बीच आपसी लेनदेन से जुड़ा विवाद था। लेकिन कांग्रेस ने जानबूझकर इस मामले को सांप्रदायिक एवं सामाजिक रंग देने का प्रयास किया – ताकि अपने खोखले एजेंडे को कोई ज़मीन मिल सके, लेकिन ये कांग्रेस की पुरानी चालें अब जनता समझ चुकी है और ये साजिशें कभी सफल नहीं होंगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार सख्त भी है और संवेदनशील भी न किसी को ग़लत करने दिया गया हैं और न गलत करने दिया जाएगा इसके साथ उन्होंने चेतावनी भी दिया है कि जो भी सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश करेगा, उसे कानून का सख्त सामना करना पड़ेगा – चाहे वह कोई भी हो , मध्यप्रदेश में कानून सभी के लिए समान है कांग्रेस चाहें जितनी भी साजिशें कर ले, प्रदेश की शांति और एकता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।