Bhopal MP: पीएम श्री स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर दो छात्रा घायल।

Bhopal MP: पीएम श्री स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर दो छात्रा घायल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संचालित पीएमश्री स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल हो गई है घटना बरखेड़ा स्थित महारानी लक्ष्मीबाई पीएम श्री स्कूल में बीते मंगलवार को हुई है जहां स्कूल की छत से लगभग एक फिट हिस्से का प्लास्टर भर भराकर उसे वक्त गिर गया जब छात्राएं अध्ययन कार्य में लगी हुई थी इस हादसे में एक दशमी कक्षा की छात्रा के सिर पर गंभीर चोट आई है स्कूल प्रबंधन द्वारा तत्काल घायल छात्र को अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया इसके साथ ही एक अन्य छात्र को भी कुछ चोट आई है।
घटना को लेकर बताया जाता है कि लगभग 40 साल पुराना स्कूल भवन पीएम श्री स्कूल के रूप में संचालित था इससे पहले भी एक सप्ताह पहले छत से प्लास्टर गिरने की घटना हो चुकी थी लेकिन उसे वक्त स्कूल बंद था इसलिए कोई घटना नहीं हुई लेकिन दूसरी बार एक सप्ताह के बाद ही तब छत से प्लास्टर टूट कर गिरा जब स्कूल चल रहा था जिसमें एक लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है और दूसरे को कम चोट आई है बताया जाता है कि स्कूल में सीलन आने से यह घटना घटी है क्योंकि पुराना भवन था और विद्यालय की दीवारों और छत में बरसात होने के कारण सीलन आ चुकी है।
इस घटना के बाद अब छात्र-छात्राओं की अभिभावक भी डरे हुए हैं तो वहीं शिक्षा विभाग पुरानी बिल्डिंग में संचालित विद्यालयों को लेकर परेशान है स्थानीय प्रशासन भी अब पता लगाने में जुट गया है कि ऐसी कितनी विद्यालय हैं जो जर्जर हालत में है जहां क्लास कक्षा का संचालन बंद किया जा सके और नई व्यवस्था की जा सके विपक्ष के नेताओं ने इस घटना को लेकर सरकार को घेरा है और कहा है कि शासन प्रशासन की चूक से ऐसी घटनाएं घटित हो रही है।