MP news, सामान्य प्रशासन विभाग ने एक कलेक्टर सहित पांच आईएएस अधिकारियों की जारी की नवीन पदस्थापना ।
MP news, सामान्य प्रशासन विभाग ने एक कलेक्टर सहित पांच आईएएस अधिकारियों की जारी की नवीन पदस्थापना ।
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है और उन्हें नए दायित्व सौंपा गया है।
इंदौर मध्यप्रदेश वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का दायित्व सौंपा गया है और स्वतंत्र कुमार सिंह को सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग को वाणिज्य कर विभाग इंदौर भेजा गया है। इसके साथ ही अनुराग चौधरी अपर सचिव को खनिज विभाग तथा संजय कुमार कलेक्टर श्योपुर को अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन और राजीव रंजन मीणा को खनिज निगम से हटाकर उप सचिव मध्य प्रदेश शासन का दायित्व सौंपा गया है।