
MP news, राजा भोज एयरपोर्ट सहित देश के एक दर्जन एयरपोर्टों को बम से उड़ाने दी गई धमकी सभी जगह बढ़ाई गई सुरक्षा।
देश के लगभग एक दर्जन एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है इस संबंध में CIAF को धमकी भरा E-mail
भेजा गया है यह ईमेल लगभग दोपहर बाद 3:00 बजे भेजे गए हैं भोपाल की राजा भोज एयरपोर्ट सहित पर एयरपोर्टों को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी जिसके बाद पूरे देश में एयरपोर्टों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी एजेंसियां को अलर्ट कर दिया गया है। सभी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ, पुलिस व अन्य एजेंसियों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। बताया जाता है कि भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही देश के अन्य 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
आज दोपहर लगभग 3:00 बजे सीआईएएफ की official email ID पर ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई है।
ईमेल में लिखा गया था कि बिल्डिंग में बम लगा दिया है निर्दोषों की जान बचा लो इस तरह का ईमेल आने के बाद पूरी तरह से सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है और बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड सहित सुरक्षा जवानों द्वारा एयरपोर्ट में सर्च अभियान किया जा रहा है, भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट सहित दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा तथा कालीकट एयरपोर्ट् को ईमेल के माध्यम से मैसेज भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।