भोपालरीवा

Rewa news, हांथ पकड़कर न्यायालय शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे लव जिहाद का मामला भोपाल से रीवा पहुंचे थे प्रेमी युगल।

Rewa news, हांथ पकड़कर न्यायालय शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे लव जिहाद का मामला भोपाल से रीवा पहुंचे थे प्रेमी युगल।

प्यार का परवाना चढा इस कदर कि समाज के बंधन को तोड़कर भोपाल से रीवा शादी करने पहुंचे प्रेमी युगल को पुलिस ने दबोचा।

 

रीवा जिला न्यायालय से एक ऐसी घटना सामने आई जिसमें भोपाल से भाग कर रीवा में शादी करने आए प्रेमी युगल को पुलिस में धर दबोचा है आज रीवा न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता के पास प्रेमी युगल पक्षी और अपना शपथ पत्र बनवा रहे थे इस दौरान लड़की हिंदू थी और लड़का मुस्लिम समाज से था इस बात की खान के धार्मिक संगठनों को लगी तो उन्होंने चढ़ाई कर दी इसी बीच लड़का मौके से फरार हो गया और लड़की को पड़कर पुलिस ने पूंछ-तांछ शुरु कर दिया है दोनों का प्यार ऐसा परवाना चढा कि समाज के बंधन को तोड़कर भोपाल से रीवा शादी करने पहुंची प्रेमी युगल को पुलिस ने दबोचा जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि भोपाल के ऐस बाग के युवक युवती का प्यार का परवाना इस कदर चढा कि युवक युवती समाज के बंधन और नियमों को तोड़ते हुए शादी करने का फैसला किया था।

युवक युवती के शादी मे युवती के परिजन रोड़ा बन रहे थे क्योंकि युवक मुस्लिम समाज का है और यह युवती हिंदू समाज से है जिसकी वजह से शादी संभव हो पाना नामुमकिन था इसलिए युवक युवती ने भोपाल से विंध्य क्षेत्र के रीवा में कदम रखा और युवक युवती एक दूसरे का जीवन भर साथ देने के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़ कर शादी के लिए रीवा कोर्ट पहुंचे जहां युवक युवती शादी करने के लिए पेपर तैयार करवाने लगे उन्हें क्या पता कि न्यायालय परिसर में शादी करने के लिए जाति और समाज के लोग रोड़ा बनेंगे हुआ भी कुछ ऐसा। युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भोपाल में बीते वर्ष दर्ज कराई थी।

 जैसे ही शादी के लिए युवक युवती अपना नाम बताने लगे तो अधिवक्ताओं ने शादी का विरोध करते हुए इस मामले से संबंधित थाना सिविल लाइन के पुलिस को अवगत कराया वहीं पुलिस को आता देख युवक मौका पाकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को थाने लाकर पूछताछ शुरू कि वही इस मामले की सूचना पाकर सिविल लाइन थाने बजरंग दल के लोग भी पहूंच गए वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यूवक और युवती का घर भोपाल के ऐस बाग मे है युवती के पिता सब्जी मंडी में काम करते हैं और युवक ड्राइविंग का काम करता है यूवक युवती दोनो घर एक दूसरे के अगल बगल रहते हैं और युवती युवक के साथ 6 साल से लिविंग रिलेशन में है और मुस्लिम समाज का युवक इसको बरगलाकर बहला फुसलाकर रीवा शादी करने के लिए लेकर आया है यह लव जिहाद का मामला है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही सामने आएगा कि मामला क्या है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button