भोपाल. चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स (graduation course) करने वाले स्टूडेंट के लिए PG degree एक साल में ही मिल जाएगी। हालांकि, बीई और बीटेक के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। उन्हें दो साल का ही पीजी कोर्स करना होगा। यूजीसी ने परास्नातक यानी पीजी कोर्स के जारी नए फ्रेमवर्क में यह सुविधा दी है। यूजीसी ने इस फ्रेमवर्क को इसी सत्र से सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए हैं। एक वर्षीय पीजी कोर्स पूर्व की तरह चलता रहेगा। नए नियम के तहत इसी साल से यूजी के चौथे वर्ष में प्रवेश की तैयारी उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इस साल यूजी चौथे वर्ष में केवल वही कॉलेज प्रवेश (college admission) दे सकेंगें, जिनके पास शोध सेंटर के साथ ही कम से कम दो गाइड की व्यवस्था है।
क्रेडिट अंग होंगे अलग-अलग
नए फ्रेमवर्क के तहत बीई-बीटेक को छोड़ बाकी चार वर्षीय स्नातक कोर्स करने वाले छात्रों के लिए पीजी कोर्स एक साल का होगा। इसके लिए छात्रों को 260 क्रेडिट अंक जुटाने होंगे। वहीं एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा के लिए 240 क्रेडिट अंक जुटाने होंगे।