भोपाल. भोपाल-इंदौर सहित देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मंगलवार को फिर सामने आया। तीन माह में यह तीसरा धमकी भरा मेल है। इससे पहले 29 अप्रेल व 12 मई को भी धमकी मिली थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने मंगलवार की दोपहर गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही राजधानी भोपाल और इंदौर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार यह ई-मेल केएनएआर ग्रुप और एक्स ह्युमेडी डॉट 888 आइडी से आए हैं।
देशभर के अहम एयरपोर्ट शामिल
गांधीनगर पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिला यह ई-मेल अंग्रेजी में है। इस बार मेल में राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही इंदौर, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू सहित अन्य एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।