Gwalior News : ग्वालियर से लापता हुई बीएसएफ की आकांक्षा ने कहा- जिसने उससे शादी करने का फैसला किया वह पैसे वाला था, तनाव में थी इसलिए खुद ही चली गई

0

Gwalior News : सीमा सुरक्षा बल की टेकनपुर स्थित अकादमी से लापता महिला प्रशिक्षक आकांक्षा निखार और शहाना खातून अभी भी कोलकाता में हैं. पूछताछ के बाद ग्वालियर पुलिस टीम वापस लौट आई है। आकांक्षा की मां ने उसके अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन जब आकांक्षा से ग्वालियर पुलिस टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि आकांक्षा पर शादी का दबाव था.

पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी दी गयी

आकांक्षा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जिस शख्स से शादी तय हुई थी, वह पैसे वाला निकला. उनसे कुछ देर बातचीत के बाद यह बात सामने आ गई, इसके बाद उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ दिया। इसके अलावा पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी दी गई है. उसने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक शहाना ने उसका अपहरण नहीं किया बल्कि उसकी मदद के लिए गई थी. बिलौआ थाने के प्रभारी अभय प्रताप सिंह परमार अपनी टीम के साथ आकांक्षा और शहाना का पता लगाने के लिए बंगाल गए. आकांक्षा और शहाना सीमा सुरक्षा बल की मदद से वहां पहुंचीं. कोलकाता स्थित मुख्यालय में दोनों से बात हुई. ग्वालियर पुलिस टीम ने जब आकांक्षा से अपहरण के बारे में पूछा तो उसने इससे इनकार कर दिया.

मोबाइल डेटा हटा दिया गया

उसने बताया कि वह तनाव में थी इसलिए मोबाइल का सारा डेटा डिलीट कर कमरे में रख दिया और अकेली चली गई। शाहना ने उसे जाते हुए देख लिया था. वह शहाना से हर बात शेयर करती थी. शाहाना भी उसके पीछे चली गई, उसे डर था कि कहीं वह कोई गलत कदम न उठा ले। दोनों ग्वालियर आए और ट्रेन से दिल्ली पहुंचे और फिर मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हो गए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.