Gwalior: MP की समीक्षा बैठक में सियासी घमासान, उद्यानिकी मंत्री बोले-सिंधिया ने कई बैठकें कीं, फोटो छपवा रहे, कहीं नहीं हो रहा विकास

0

ग्वालियर न्यूज़ : चंबल का सियासी घमासान अब बैठकों में नजर आने लगा है. सांसद ने शहर के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की. उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह (Horticulture Minister Narayan Singh Kushwaha) ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कई बैठकें कर चुके हैं और अब सांसद ले जा रहे हैं. इसकी तस्वीरें छापी जा रही हैं. शहर का विकास तेज गति से नहीं हो रहा है. इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आप शहर में निकल कर देखिये, तब पता चलेगा कि ग्वालियर शहर में कितना विकास हुआ है. एलिवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन आदि का काम चल रहा है और कई बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू होने वाला है.

 

सांसद ने विभागीय अधिकारियों से काम पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना मांगी है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि कार्ययोजना में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि किस माह में कितना काम होगा। सांसद ने कहा कि वे हर शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ शहर की प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे ताकि संबंधित सभी परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके. बैठक में सांसद ने प्रोजेक्ट का ले-आउट मांगा लेकिन अधिकारी प्रस्तुत नहीं कर सके.

 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Assembly Speaker Narendra Singh Tomar) ग्वालियर क्षेत्र के दो बड़े राजनेता हैं। 2020 से पहले सिंधिया कांग्रेस में थे, लेकिन जब से वह बीजेपी में शामिल हुए हैं, राजनीतिक गलियारों में गुटबाजी की चर्चाएं हो रही हैं. शिकायत दिल्ली तक पहुंची. अब इसका जिक्र नगर निगम परिषद की बैठकों में होने लगा है. हाल ही में कांग्रेस पार्षदों ने कहा था कि सिंधिया की बैठक में सांसदों को नहीं बुलाया जाना चाहिए.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.