MP news, कलेक्टर के सामने महिला ने उठाया ऐसा आत्मघाती कदम की पूरे कलेक्ट्रेट में मच गया हड़कंप।

0

MP news, कलेक्टर के सामने महिला ने उठाया ऐसा आत्मघाती कदम की पूरे कलेक्ट्रेट में मच गया हड़कंप।

कलेक्टर की मौजूदगी में फरियादी महिला ने पिया पेट्रोल हुई बेहोश।

अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कर रही थी कोशिश लोगों ने छुड़ाया माचिस।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के सामने ही खुद के ऊपर पेट्रोल डालते हुए पेट्रोल पी लिया और माचिस निकल रही थी तभी लोगों ने उसके हाथ से माचिस छुड़ा लिया गनीमत रही कि समय पर लोगों ने बीच बचाव किया और बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान आज मंगलवार को एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी कई बार महिला ने जमीन के पट्टे के लिए आवेदन दिया और हर बार उसे कार्यवाही करने का आश्वासन देकर लौटा दिया जाता था आज जब शिकायत में इस तरह से फिर आश्वासन दिया गया तो महिला नाराज होकर अपने झोले में रखें पेट्रोल की बोतल को निकाला अपने ऊपर उड़ने लगी और पेट्रोल को पी लिया और जब माचिस निकलने लगी तभी लोगों ने महिला से माचिस छुड़ा लिया जिसके कारण बड़ी घटना आज टल गई।

ऐसे हुई घटना।

ग्वालियर जिले के मोहना गांव निवासी सीमा नागर नामक महिला ने आज मंगलवार को दोपहर ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में पहुंची थी और जिला कलेक्टर रुचिका चौहान के पास सरकारी पट्टे के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कलेक्टर द्वारा जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया गया कलेक्टर के यह कहते ही महिला नाराज हो गई और उसने अपने झोले से प्लास्टिक की एक बोतल निकाली अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलना शुरू किया और कुछ पेट्रोल उसने पी लिया महिला माचिस निकालना चाह रही थी तभी लोगों ने उसकी माचिस चुरा लिया और वहीं पर महिला बेहोश होकर गिर पड़ी मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने महिला को उठाया और मौके पर मौजूद सीएमएचओ की देखरेख में महिला को अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया।

महिला की जमीन पर दूसरा कर रहा कब्जा।

बताया गया है कि महिला का पड़ोसी उसकी जमीन से बेदखल कर रहा है और पड़ोसी द्वारा महिला को आए दिन परेशान किया जाता है महिला जिस जमीन पर खेती करती थी उसे जमीन पर खेती करने से भी मना किया जाता था और जान से मारने की धमकी दी जाती थी इस घटना की शिकायत कई बार महिला ने जनसुनवाई में की थी लेकिन शिवाय आश्वासन की कुछ हाथ नहीं लगा थक हार कर महिला ने कलेक्टर की मौजूदगी में ही कलेक्ट्रेट में आत्मघाती कदम उठाते हुए आत्महत्या करने का प्रयास किया।

इनका कहना है।

दोनों पक्षों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके खेती की जा रही है दोनों में विवाद चल रहा है उन्हें नोटिस भी जारी की गई है इसके साथ ही तहसील द्वारा जमीन का सीमांकन करने के बाद पट्टी की आवेदन को देखते हुए पीड़ित महिला को कोई बेदखल न करें इसके लिए थाना में सूचित भी किया गया है महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया मौजूद लोगों की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

रुचिका चौहान
कलेक्टर

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.