MP news, एसपी आफिस के सामने कार में मिली GST डिप्टी कमिश्नर की लाश मचा हड़कंप।
MP news, एसपी आफिस के सामने कार में मिली GST डिप्टी कमिश्नर की लाश मचा हड़कंप।
बीते दिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक कार में वाणिज्य कर विभाग के जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की लाश देखी गई डिप्टी कमिश्नर का नाम रोहित गिरवाल बताया गया है जो एसपी ऑफिस के सामने खड़ी कर में संदिग्ध हालत में कर के अंदर मृत अवस्था में पाए गए एसपी ऑफिस के सामने खड़ी कर में पुलिस वालों की नजर गई पुलिसकर्मियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी मौके पर काफी भीड़ जुट गई इस बीच वहां मौजूद लोगों ने सीपीआर देने की भी कोशिश की इसका भी कोई असर नहीं हुआ पुलिस अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर के परिजनों को घटना की सूचना दी गई डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल को आनन-फानन में हॉस्पिटल भी ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राज्य टैक्स जीएसटी कमिश्नर रोहित गिरवाल की मौत कैसे हुई अभी यह पहेली बना हुआ है यह घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर के सामने हुई है जीएसटी कमिश्नर की हुई संदिग्ध मौत की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया है जीएसटी कमिश्नर की कार में संदिग्ध हालात में मिली लाश की सूचना पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित उनके परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई सभी मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की मौत किन कारणों से हुई यह पहेली बना हुआ है पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उनके साथ कोई घटना तो नहीं हुई बहरहाल अधिकारियों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है इसके बाद ही पता चलेगा कि डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की मौत किन कारणों से हुई है।