MP news, निजी कंपनी से धोखाधड़ी कर 18,99,650 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

MP news, निजी कंपनी से धोखाधड़ी कर 18,99,650 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

ग्वालियर। ग्वालियर में स्थित शाखा एस. व्ही. क्रेडिटलाई प्रा. लि. कंपनी के साथ धोखाधड़ी करते हुए शातिर बदमाशों ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर 1899650 रुपए की ठगी की थी जिसका मामला थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर में कंपनी के डिविजनल मैनेजर कुबेर सिंह बघेल द्वारा मामला दर्ज कराया था आरोपियों की तलाश में बहोड़ापुर पुलिस जुटी थी जिसमें एक शातिर बदमाश अनिल जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है जिसमें थाना प्रभारी बहोड़ापुर जितेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के अनुसार फरियादी कुबेर सिंह बघेल पुत्र बल्लूराम बघेल उम्र 27 साल नि. वार्ड न. 17 ग्राम बिरटि पिछोर इकोना ग्वालियर डिविजनल मेनेजर डिविजन झाँसी एस. व्ही. क्रेडिटलाई प्रा.लि. ने उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि जिसमें शाखा प्रबन्धक दीपक शर्मा तथा फील्ड आफीसर मोनू राजपूत,अनिल जाटव व नरेश बैरवा के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु रिपोर्ट दर्ज कराई थी शिकायतकर्ता कुबेर बघेल पुत्र बल्लूराम बघेल निवासी वार्ड न. 17 ग्राम बिरटि पिछोर इकोना ग्वालियर का
निवासी है। एस.व्ही. क्रेडिटलाईन लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा भारतीय कंपनी अधिनियम 2010 के तहत पंजीकृत कंपनी है। और लघु और दीर्घकालिक ऋण प्रदाय करने का काम करती है। और यह वित्तीय मध्यस्थता के रूप में कार्य करती है।

बताया गया कि उक्त कम्पनी की एक शाखा ई-ब्लाक लक्ष्मीपुरम ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर मे स्थित है। उक्त कम्पनी मे प्रार्थी डिविजन मेनेजर के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत है। उक्त शाखा प्रार्थी के क्षेत्रान्तर्गत आती है। हमारी कम्पनी की उक्त शाखा मे पदस्थ ब्रांच मैनेजर दीपक शर्मा पुत्र श्री के.सी. शर्मा निवासी वार्ड न. 14 कृष्णापुरम कालोनी शिवपुरी म.प्र. का काम ऋण धारको के दस्तावेजो को सत्यापित कर लोन देना तथा ऋण धारको से लोन कि किश्त प्राप्त कर कम्पनी मे जमा करवाना था। इसके अतिरिक्त मोनू राजपूत, अनिल जाटव व नरेश बैरवा हमारी उक्त शाखा मे फील्ड आफीसर के पद पर पदस्थ थे जिनका कार्य ऋण धारको से ऋण कि किश्त प्राप्त कर कम्पनी मे जमा करना था नवम्बर 2022 से अगस्त 2023 के बीच उक्त चारो लोगो ने मिलकर ऋण धारको से ऋण की किश्त प्राप्त कर कम्पनी मे किश्त की राशी जमा नही की और उक्त राशि हड़प कर ली है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त चारो लोगो ने मिलकर धोखाधडी करते हुये ग्राहको से उनके दस्तावेज प्राप्त कर उनके नाम लोन स्वीकृत कर उनके खाते में लोन की राशि डाल दी है। बाद ग्राहको से कहा गया कि आपके खाते मे गलती से पैसे डल गये है। और ग्राहको से उक्त राशि दबाव बनाकर वापस लेकर हड़प कर ली है। इसके अलावा इन चारो लोगो ने आपस मे साठ गाठ कर ग्राहको से उनके आधार कार्ड प्राप्त कर उक्त आधार कार्ड मे ग्राहक का फर्जी नाम पता एडिट कर फर्जी लोन तैयार कर उक्त राशि को अन्तरित कर हड़प लिया है।

उक्त चारो लोगो द्वारा की गई धोखाधडी का पता शाखा के खातो की जांच के द्वारा पता चला है। उक्त चारो लोगो द्वारा नवम्बर 2022 से अगस्त 2023 तक उक्त कम्पनी की शाखा लक्ष्मीपुरम ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर में पदस्थ रहते हुये कम्पनी का 1899650/- रूपय की राशि का धोखाधड़ी कर हड़प लिया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच विवेचना शुरू कर दिया था और बीते दिन एक आरोपी अनिल जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है आरोपी को न्यायालयम में पेश किया गया बाद जेल में दाखिल कराया गया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.