ग्वालियर
Accident in Gwalior: कमला राजा अस्पताल में आग, 23 मरीजों की जान पर बन आई

खिड़की तोड़कर रास्ता बनाया, राहत-कोई हताहत नहीं
Accident in Gwalior: कमला राजा अस्पताल के प्रसूति वार्ड में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस वार्ड में भर्ती 13 समेत अन्य वार्डों के 23 मरीजों की जान पर बन आई। प्रबंधन ने सभी को सुरक्षित निकाला। पूरे अस्पताल से 150 मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल(Super Specialty Hospital) में शिफ्ट किया। हालांकि धुएं से मरीजों की हालत खराब हो गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है। एसडीएम ने बताया, प्रसूति वार्ड में 13 और अन्य वार्डों में 10 मरीज थे। 23 मरीज चपेट में आ सकते थे। लेकिन सभी को सुरक्षित निकाला।