ऊर्जा मंत्री के बयान से सिंधिया को हो सकती है परेशानी
Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास समर्थक माने जाने वाले नेता प्रद्युम्न सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने जो कुछ कहा उसने अब श्री सिंधिया के लिए ही मुसीबत खड़ी कर दी है उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ ग्वालियर पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में अपनी मांगों को लेकर सिंधिया महल के दरवाजे पर बैठूंगा। उनके इस बयान से ग्वालियर के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।
सिंधिया के सामने ही उनके खास मंत्री द्वारा विकास के मामले में ग्वालियर के पिछड़ने की बात के तमाम राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर के विकास और मध्य प्रदेश में ग्वालियर की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने मध्य प्रदेश के गठन के समय ग्वालियर के वर्चस्व और उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि अब समय के साथ-साथ ग्वालियर पिछड़ता जा रहा है।
तोमर ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से निवेदन करते हुए कहा कि महाराज आपसे निवेदन है विनती है कुछ मजबूरियां आएंगी, लेकिन आपको ग्वालियर के लिए आगे आना पड़ेगा, नहीं तो भविष्य में मुझे महल के दरवाजे पर बैठना पड़ेगा। ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना है कि ग्वालियर को औद्योगिक विकास के लिए जितने उद्योग मिलने चाहिए उतने पर्याप्त नहीं मिल रहे हैं।