Gwalior News: संगीत यूनिवर्सिटी में शिक्षक भेज रहा था अश्लीली मेसेज छात्राओं ने कुलपति-कुलसचिव को बनाया बंधक फिर छोड़ा

संगीत यूनिवर्सिटी में शिक्षक भेज रहा था अश्लीली मेसेज छात्राओं ने कुलपति-कुलसचिव को बनाया बंधक फिर छोड़ा

Gwalior News: राजा मानसिंह संगीत व कला विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट के शिक्षक साजन कूरियन मैथ्यू पर छात्राओं ने अश्लील मैसेज, प्रताड़ना, रात के समय फोन करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद विश्वविद्यालय में हंगामा मच गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्राओं के साथ विवि पहुंचे और शिक्षक की बर्खास्तगी के लिए जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने कुलपति प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे, कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाह और वित्त नियंत्रक को कुलपति के ऑफिस में बंधक बना लिया।

इस हंगामे के चलते शिक्षक साजन मैथ्यू विवि से गायब हो गए। विश्वविद्यालय में हंगामे को देखते हुए सीएसपी हिना खान व टीआई थाना झांसी रोड मौके पर पहुंचे एवं कुलपति समेत सभी अधिकारियों को छात्राओं के चंगुल से मुक्त कराया। एबीवीपी के छात्र नेताओं ने शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
आरोप है कि साजन मैथ्यू बीते दिनों से विवि की कुछ छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज रहे थे।

छात्राओं ने इसका विरोध भी किया, लेकिन शिक्षक उन्हें प्रताड़ित करने लगे, जब उनकी किसी ने नहीं सुनी तो छात्र नेताओं तक मामला पहुंचा और विश्वविद्यालय में हंगामा शुरू हो गया। कई घंटे तक विश्वविद्यालय में हंगामा चला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री हिमांशु श्रोत्रिय ने कहा कि साजन मैथ्यू पर पहले भी छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं।

Exit mobile version