Gwalior News: ग्वालियर में कांग्रेस की आज संविधान बचाओ रैली, दिग्गज नेताओं का डेरा

ग्वालियर में कांग्रेस की आज संविधान बचाओ रैली, दिग्गज नेताओं का डेरा
Gwalior News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी(Madhya Pradesh Congress Committee) आज सोमवार 28 अप्रैल को ग्वालियर में ‘संविधान बचाओ रैली’(Save Constitution Rally) निकालने जा रही है। कांग्रेस की रैली यह शहर के फूलबाग मैदान-2 से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। इस रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नेताओ को बुलाया गया है लेकिन सिर्फ दिग्विजय और कामलनाथ के ही आने की संभावना है। वरिष्ठ नेता रैली में संविधान की रक्षा के लिए एकजुटता का संदेश देंगे।
इस रैली का उद्देश्य संविधान की रक्षा और लोकतंत्र(Defense and democracy) की मजबूती को सुनिश्चित करना है। इस रैली के बाद कांग्रेस महारानी लक्ष्मीबाई(Congress Maharani Laxmibai) समाधि स्थल पर भी सभा करेगी। रैली की तैयारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश यादव, हिना कांवरे, मुकेश नायक, जयवर्धन सिंह, सांसद अशोक सिंह ग्वालियर में ही डेरा डाले हुए हैं।