MP news: हाइवे सड़क पर चलती कोच बस में लगी आग यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान।

MP news: हाइवे सड़क पर चलती कोच बस में लगी आग यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर- मुरैना हाईवे सड़क पर आगरा से ग्वालियर आ रही चलती यात्री बस में पुरानी छावनी क्षेत्र के ऋतुराज होटल के पास हुई, आग लग गई घटना आज बुधवार शाम की बताई जा रही है इस आगजनी की घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है बताया जाता है कि यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा बस चालक में आनन फानन में बस रुकी और सभी यात्री बस से नीचे कूद कर अपनी जान बचाए इस आगजनी को लेकर बताया जाता है की साइट सर्किट से आज लग गई थी मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने लगभग 1 घंटे से अधिक तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
हादसे से का शिकार हुई बस क्रमाक ML07 B 2111 राजस्थान के झुंझुनू स्थित विजय ट्रेवल्स की है, जो बुधवार दोपहर करीब 2 बजे आगरा से ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी लगभग 5:00 जब ग्वालियर के पुराने छावनी क्षेत्र में पहुंची तभी उसमें अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया गनीमत रही की यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई।